पटनाःअजान और लाउडस्पीकर मामले को लेकर पूरे देश भर में इन दिनों सियासत गर्म है. जिसको लेकर बस एक ही मुद्दा दिख रहा है कि लाउडस्पीकर पर अजान(Issue Of Azaan On Loudspeaker) इतनी तेज क्यों हो. इस बीच पटना से सटे धनरूआ के साई में हिंदू और मुसलमान भाइयों ने मिलकर एकता का संदेश देते हुए कहा है कि इस राजनीतिक साजिश से हम सबको परहेज करना है, हम सब एक हैं. यहां किसी को भी लाउडस्पीकर से कोई परेशानी नहीं है.
ये भी पढ़ेंःअजान के समय नहीं बजेगा हनुमान चालीसा, लाउडस्पीकर को लेकर पुलिस ने जारी किया आदेश
अजान और लाउडस्पीकर मामले को लेकर पूरे देश भर में इन दिनों सियासत गर्म हो चुकी है. अजान और लाउडस्पीकर मामले को लेकर कई तरह की जुबानी जंग और बहस छिड़ी हुई है. ऐसे में पटना से सटे मसौढ़ी के धनरूआ में हिंदू और मुसलमानों ने एकता का संदेश देते हुए एकजुट होकर कहा कि हम सभों को इस राजनीतिक साजिश से बच के रहने की जरूरत है. यह एक राजनीतिक साजिश हो रही है हम सब को लड़ाने की.
'आस्था और सियासत को एक ही चश्मे से देखकर हम सभी की भावनाओं से खेला जा रहा है, उन नेताओं की राजनीति साजिश से हमें परहेज करने की जरूरत है. हिंदू मुसलमान एक हैं, हमें ना आजान से कोई परेशानी है ना ही लाउडस्पीकर की आवाज से परेशानी है. वहीं कानूनी तौर पर जिस तरह से लाउडस्पीकर और अजान की आवाज को लेकर कानून के कायदे हैं, उसे भी पालन करते हुए हम सबको रहना चाहिए'- स्थानीय
'कुछ लोग राजनीतिक रोटी सेकने के ख्याल से हिंदू मुसलमान की भावनाओं से खेलना चाहते हैं. इसलिए हम सभी लोग एक हैं, यह धर्मनिरपेक्ष देश है जहां पर हिंदू मुसलमान भाई भाई हैं. हमलोग रमजान, रामनवमी छठ और होली सब मिलजुल कर मनाते हैं. इसलिए अजान और लाउडस्पीकर मामले में हम सब को मतभेद नहीं करना है, नेताओं की बात में नहीं आनी है'- स्थानीय
बता दें कि देश में इन दिनों लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर हो रही परेशानी का मुद्दा छिड़ा हुआ. कोई इसे सही कह रहा तो कोई गलत. वहीं पटना के मसौढ़ी में लोगों का कहना है कि हमारे गांव में ना किसी को मंदिर के घंटे से परेशानी ना लाउडस्पीकर पर अजान से. हम सब मिलजुल कर रहते हैं. हमें इस सियासत से दूर रहना चाहिए.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP