बिहार

bihar

ETV Bharat / state

GPO के पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने को उमड़ रही भीड़ - Indian Post Payment Bank

राजधानी के जीपीओ के इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे है. बता दें कि खाता नहीं होने के कारण राशन कार्डधारी गरीबों सरकार के योजना का लाभ नहीं मिल पाया है.

post payment bank
post payment bank

By

Published : May 21, 2020, 8:48 AM IST

पटना: राजधानी में जीपीओ में स्थित इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में जीरो अकाउंट खोला जा रहा है. यह प्रक्रिया बीते सोमवार से शुरू की गई है. अकाउंट खोलने के लिए सिर्फ आधार कार्ड और फोन नंबर के साथ 100 सौ रुपये जमा किया जा रहा है. फॉर्म जमा करने के बाद हाथों-हाथ एटीएम कार्ड थमा दिया जा रहा है.

गुड़िया देवी, स्थानीय महिला

लॉकडाउन के समय में जब राशन कार्डधारी गरीबों के खाते में 1 हजार रुपये सरकार की तरफ से डाले गए. तब कई राशन कार्डधारी गरीब ऐसे थे, जिनका बैंक खाता नहीं खुला था. इस समस्या को देखते हुए इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक ने अधिक से अधिक कस्टमर बनाने का लक्ष्य रखा है.

सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा है पालन
जीपीओ में काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और इस दौरान फॉर्म जमा करने में सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो कराने में वहां मौजूद बैंक कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है. बैंक के गेट पर फॉर्म जमा किया जा रहा है, जिसमें लोगों से आधार नंबर, मोबाइल नंबर लिया जा रहा है. फॉर्म जमा करने के बाद बैंक के अंदर जब लोग जा रहे हैं. तब सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिल रही है.

देखें रिपोर्ट

बैंक में खाता खुलवा रहे है लोग
खाता खुलवाने के बाद गुड़िया देवी ने बताया कि उनका यहां बैंक खाता खुला है. इसके साथ ही एटीएम कार्ड भी मिला है. बैंक खाता खुलवाने के बाद बाहर निकलते हुए पार्वती देवी ने बताया कि फॉर्म जमा करने में उन्हें तीन-चार घंटे का इंतजार करना पड़ा. उन्होंने बताया कि उनका राशन कार्ड है, लेकिन कोई पैसा नहीं मिला है. क्योंकि उनका बैंक खाता नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details