पटना:जदयू कार्यालयमें कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने विनय मिस्त्री के नेतृत्व में विभिन्न जिलों से आए विश्वकर्मा समाज के दर्जनों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान जनसंख्या नियंत्रण पर जेडीयू अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. वह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को इसपर सोचने की जरूरत है. आबादी इतनी ना बढ़े कि धरती बोझ से कराहने लगे.
'बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय'
आरसीपी सिंह ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या पर हर तबके के लोगों को सोचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि समाज में सभी लोग पढ़े लिखे हैं. लिहाजा यह जरूरी नहीं है कि कानून के नजरिए से देखिए. जरूरत है सभी लोग इस गंभीर मुद्दे पर विचार करें.
यह भी पढ़ें:पटना: विधानसभा के बाहर हंगामा, समाज कल्याण मंत्री के खिलाफ वाम विधायकों का फूटा गुस्सा