पटना:वैश्य समाज के लोगों ने जदयू विधायक गोपाल मंडल का पुतला फूंका. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गोपाल मंडल पर कार्रवाई की मांग की. सम्पूर्ण वैश्य समाज के महासचिव विक्रम साह ने कहा कि वैश्य अगर तराजू पर तोलना जानती है, तो उसे सत्ता से हटाना भी जानती है.
ये भी पढ़ें-राजद विधायकों का राजभवन मार्च, बोले तेजस्वी- JDU और BJP का दफ्तर हो गया है विधानसभा
''वैश्य को कमजोर समझने वाले बांका जिले के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल आपको हर हाल में माफी मांगनी होगी. नहीं तो वैश्य समाज आपको अपमानित करने का काम करेगा. इसी समाज के वोट बैंक के बदौलत सरकार बनती है और गिरती भी है''- विक्रम साह, महासचिव, सम्पूर्ण वैश्य समाज
JDU विधायक गोपाल मंडल का पुतला फूंका गोपाल मंडल पर कार्रवाई की मांग
अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधायक ही वैश्य समाज को गाली देने का काम करेंगे. इसे वैश्य समाज कभी भी बर्दाश्त नहीं कर सकता है. वहीं, वैश्य समाज के लोगों ने मांग की है कि विधायक गोपाल मंडल पर कार्रवाई की जाए, नहीं तो वैश्य समाज जन आंदोलन करेगा.