बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले पटनाइट्स- 'जनता कर्फ्यू' कर कोरोना को देंगे मात, PM मोदी ने किया बेहतरीन प्रयास - public curfew in bihar

भारत में कोरोना वायरस को स्टेज-2 तक सीमित रखने और इससे बचाव को लेकर पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है. उनकी इस पहल की चारो ओर सराहना हो रही है.

पटना में कोरोना
पटना में कोरोना

By

Published : Mar 21, 2020, 3:21 PM IST

Updated : Mar 21, 2020, 3:40 PM IST

पटना: कोरोना वायरस को लेकर रविवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का अपील की है. इसके साथ ही लोगों को अपने घर में ही करने की सलाह दी है. इस बबात ईटीवी भारत संवाददाता कुंदन कुमार ने पटना के लोगों की राय जानने की कोशिश की.

प्रदेश की राजधानी होने के चलते पटना में कोरोना वायरस को लेकर भय की स्थिति देखी जा रही है. वहीं, पीएम मोदी की जनता कर्फ्यू की अपील को ज्यादातर लोग सही मान रहे हैं. लोगों का कहना है कि पीएम मोदी ने जो अपील की है, निश्चित तौर पर ये महामारी को रोकने के लिए सही है. युवाओं का कहना है कि जनता कर्फ्यू से लोगों के बीच फैल रही ये बीमारी थमेगी.

पटना वासियों की राय

ईटीवी भारत संवाददाता से अपने मन की बात करते हुए पटना के युवाओं ने कहा कि हम रविवार की सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक अपने घर के अंदर ही रहेंगे. लोगों की मानें, तो वो दूसरों को भी जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील करेंगे.

स्टेज-2 पर है कोरोना, इसको यही हैं रोकना

  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक, स्टेज-2 का अर्थ है कि अभी वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन (लोगों के बीच आपस में नहीं फैला है) नहीं हुआ है.
  • स्टेज- 3 में कोरोना लोगों के बीच फैल जाएगा.
  • वर्तमान में 100 से ज्यादा देश कोरोना वायरस से प्रभावित हैं.
  • करीब 7 हजार लोगों को इस वायरस से जान गंवानी पड़ी है.
  • भारत में इससे 250 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 6 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.
Last Updated : Mar 21, 2020, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details