पटना:बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए नींव रखी. मंदिर निर्माण के लिए हुए भूमिपूजन को लेकर पूरे पटना में जश्न का माहौल है. इस मौके पर दानापुर के लखनीबीघा शिव मंदिर मठ में बीजेपी विधायक आशा सिन्हा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ दीप प्रज्वलित कर जय श्री राम के नारे लगाए.
राम मंदिर भूमि पूजन से पटना में हर्षोल्लास, 1101 दीप जलाकर लगाए जय श्री राम के नारे
दानापुर के लखनीबीघा शिव मंदिर मठ में बीजेपी विधायक आशा सिन्हा ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ दीप प्रज्वलित करते हुए जय श्री राम के नारे लगाए.
विधायक आशा सिन्हा ने लखनीबीघा दानापुर शिव शंकर हनुमान मंदिर मठ के प्रागंण में 1,101 दीप प्रज्वलित किए. साथ ही रामजन्म भूमि पूजन के शुभ अवसर पर उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाए. जय श्री राम के नारों से शिव मंदिर भक्तिमय हो गया.
खत्म हुआ सदियों का इंतजार
इस मौके पर गणमान्य लोग सहित स्थानीय लोग भी काफी संख्या में मौजूद रहे और जय श्री राम के नारे लगाए. राम मंदिर के भूमिपूजन पर भक्तों ने कहा कि सदियों का उनका इंतजार आज खत्म हुआ है. जल्द ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का हमारा सपना साकार होगा.