पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लोगों पर कहर बनकर बरपी है. संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने पाबंदियां लगाई हैं. शाम 6 बजे के बाद दुकान और बाजार बंद करने का आदेश है और रात 9 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू. इसके बाद भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में पटना के लोग अब पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग करने लगे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: NMCH में ऑक्सीजन खत्म, 3 की मौत, अस्पातल में अफरा-तफरी
बिहार में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के आंकड़ों पर गौर करें तो हर दिन 12 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिल रहे हैं. बिहार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 80 हजार से पार हो गई है. सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद अस्पताल मरीजों की चीख-पुकार और हाहाकार से कराह रहे हैं. ऐसे में लोग डरे और सहमे हुए हैं.
सरकार लगाए पूर्ण लॉकडाउन
राजधानी पटना कोरोना संक्रमण का हॉट स्पॉट बन गया है. यहां पिछले कुछ दिनों से रोज 2 हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं. वहीं, कई जिलों में 500 से अधिक संक्रमित हर दिन मिल रहे हैं. संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए लोगों ने सरकार से डिमांड करना शुरू कर दिया है कि बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाए. इसके बाद ही मरीजों की संख्या में कमी आएगी.
ईटीवी भारत इन्फोग्राफिक्स लोगों का मानना है कि सरकार ने आंशिक रूप से लॉकडाउन लगाया है वह सही नहीं है. पिछले साल लॉकडाउन की वजह से कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने में सरकार सफल हुई थी. मरीजों की संख्या में कमी आई थी. इसलिए सरकार को इस बार भी राज्य में कम से कम 7 दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन लगा देना चाहिए.
सब्जी मंडी में बिना मास्क के घूम रहे लोग. 80 हजार के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्यागौरतलब है कि 24 अप्रैल तक बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 80 हजार के पार हो चुकी है. सरकार की पाबंदियों के बीच लोग अभी भी सड़कों पर बिना मास्क के देखे जा रहे हैं. बस और ऑटो में लोगों की भीड़ लग रही है. सब्जी मंडी में भीड़ लग रही है. इन सबको देखते हुए अब पटनावासी पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग करने लगे हैं. देखने वाली बात होगी कि लोगों की मांग पर सरकार क्या निर्णय लेती है.
सड़क पर बिना मास्क के घूम रहे लोग. यह भी पढ़ें-आपको तो वेतन मिल ही रहा है...हम दुकान लगाएंगे नहीं तो खाएंगे क्या? कहकर सड़क पर फेंक दी सब्जी