बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chaiti Chhath Pooja 2022: माहे रमजान और नवरात्र साथ-साथ, छठ घाट की सफाई में जुटे मुस्लिम समुदाय के लोग - महापर्व चैती छठ

पटना में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल (Example of Ganga Jamuni Tehzeeb) देखने को मिली है. जहां मुस्लिम समुदाय के लोग छठ घाट की सफाई (People of Muslim Community Cleaning) कार्यों में जुटे हैं. हाथों में झाड़ू लेकर बड़ी तादाद में मुस्लिम युवक हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश देते नजर आए.

मुस्लिम समुदाय के लोग छठ घाट की सफाई
मुस्लिम समुदाय के लोग छठ घाट की सफाई

By

Published : Apr 3, 2022, 12:14 PM IST

पटना:लोक आस्था का महापर्व चैती छठ(Chaiti Chhath Pooja 2022) का अनुष्ठान 5 अप्रैल से शुरू हो रहा है. इस बीच माहे रमजान का भी पर्व शुरू हो गया है. ऐसे में इस बार मसौढ़ी में रामनवमी और माहे रमजान एक साथ मनाने का लोगों ने संकल्प लिया है. गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल (Example of Ganga Jamuni Tehzeeb) के साथ हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश देते हुए मसौढ़ी स्थित सूर्य मंदिर तालाब घाट (Sun Temple Talab Ghat in Masaudhi) की साफ-सफाई करते दिखे. हाथों में झाड़ू उठाकर लोग सुबह से ही छठ घाट सफाई करते दिखे.

ये भी पढ़ें: Chaiti Chhath Puja: लोक आस्था के महापर्व की तैयारियों में जुटा पटना नगर निगम, कृत्रिम तालाब तैयार

गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल: इस दौरान मो. अरफराज साहिल ने कहा कि यह एक अच्छा मैसेज है. माहे रमजान के पर्व में हम सभी रोजेदार हैं. रोजा रख रहे हैं, इसके बावजूद छठ घाट की साफ सफाई कर रहे हैं, वहीं मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि यह एक संदेश है, वैसे लोगों के लिए जो शांति व सौहार्द को बिगाड़ना चाहते हैं लेकिन हम सब एक हैं और एक रहेंगे. वहीं, मकसूद रजा, छोटू इराकी समेत वहां मौजीद तमाम मुस्लिम भाइयों ने कहा कि यह मसौढ़ी के लिए गर्व की बात है कि हम सभी मिलकर एक साथ पर्व मनाते हैं.

चैती नवरात्र के दौरान नहाय-खाय: शारदीय नवरात्र की तरह ही वासंतिक नवरात्र की पूजा भी धूमधाम से की जाती है. नौ दिनों तक देवी मां दुर्गा की उपासना की जाती है तो वहीं बिहार में नवरात्रि के साथ ही चैती छठ पूजा का भी खास महत्व होता है. शारदीय पर्व कार्तिक मास की छठ पूजा की ही तरह वासंतिक चैती छठ पूजा में भी पूरे विधि-विधान से भगवान भास्कर की आराधना की जाती है और उन्हें अर्घ्य प्रदान किया जाता है.

पांच अप्रैल से चैती छठ शुरू:इस साल पांच अप्रैल से चैती छठ नहाय-खाय के साथ आरंभ होने के बाद आठ अप्रैल को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ का समापन होगा. वहीं, 10 अप्रैल को रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. हिंदू नवसंवत्सर में इस बार राजा शनि और मंत्री गुरु बृहस्पति होंगे. ज्योतिष आचार्य के अनुसार, जिस दिन से नवसंवत्सर का आरंभ होता है उस दिन यानी तिथि का अधिपति ग्रह वर्ष का राजा कहलाता है.

ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्र की शुरुआत: आज करें मां शैलपुत्री की आराधना, जानें कलश स्थापना की सही विधि, मुहूर्त व समय

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details