पटना:लोक आस्था के महापर्व छठ को हर वर्ग के लोग अपनी आस्था से करते आए हैं. चाहे हिंदू हों या मुसलमान, पुरुष हों या महिला या फिर किन्नर समुदाय के लोग, सभी छठ श्रद्धा से करते हैं. ऐसा ही एक नजारा बिहटा में दिखा. यहां किन्नर समाज के लोगों ने छठ पूजा की और देश में सुख समृद्धि की कामना की.
कोरोना ने बढ़ा दी किन्नरों की परेशानी
कोरोना के संक्रमण ने किन्नर समाज के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. उनकी बख्शीश के तौर पर होने वाले आमदनी पर ब्रेक लगा दिया है. इस महामारी को भगाने के लिए किन्नरों ने चार दिवसीय छठ पर्व करने का निर्णय लिया. इनके इस हौसले और उत्साह को देख बिहटा के लोग भी खुश हैं कि शायद इनके पूजा करने से महामारी से लोगों को मुक्ति मिल जाए.
भगवान भास्कर की अराधना करतीं किन्नर. भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए किन्नर समुदाय के लोग ऐतिहासिक बिहटा स्थित बाबा बिटेश्वरनाथ मंदिर के तालाब पर दंडवत पहुंचे. विधिवत तरीके से पूजा की, साथ ही छठ गीत गाकर भगवान भास्कर की आराधना की. उनको देखने के लिए काफी संख्या में लोग घाट पर पहुंच गए.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से सभी घाटों पर उचित व्यवस्था की गई थी. प्रशासन की तरफ से लोगों को ज्यादा से ज्यादा घर पर छठ मनाने की हिदायत दी गई थी, जिसके कारण इस बार छठ घाटों पर भीड़ कम दिखी.
"भगवान सूर्य से यह मन्नत मांग रही हूं कि जल्द से जल्द कोरोना महामारी को खत्म कर दें, जिससे हमारी रोजी-रोटी पर आफत नहीं आए और यहां के लोग भी स्वस्थ और सुखी रहें. छठ पूजा के अलावा सभी पर्व करती आई हूं. दिवाली, नवरात्री या तीज, सभी पर्व करने से मुझे खुशी मिलती है. अपने समाज के साथ-साथ पूरे देश की सुख समृद्धि के लिए कामना करती आई हूं."- रीना, किन्नर, छठव्रती