रुद्रप्रयाग: केदारनाथ फिल्म में शानदार अभिनय से दर्शकों के दिल में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से केदारघाटी में शोक की लहर है. केदारघाटी की जनता ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. फिल्म केदारनाथ की शूटिंग त्रियुगीनारायण, चोपता, गौरीकुण्ड और केदारनाथ में हुई थी. इस दौरान सुशांत ने स्थानीय लोगों के साथ समय बिताया था, जिसे लोग आज भी याद कर रहे हैं.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान उनकी लोगों से अच्छी दोस्ती हो गई थी. फिल्म की शूटिंग केदारघाटी के त्रियुगीनारायण, चोपता, गौरीकुण्ड और केदारनाथ में हुई थी. इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत ने स्थानीय लोगों के साथ अच्छा समय बिताया था.
सोनप्रयाग में रुके थे अभिनेता
केदारनाथ के तीर्थ पुरोहित ने कहा कि बाॅलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान सहित फिल्म केदारनाथ की यूनिट सोनप्रयाग स्थित एक होटल में रुकी थी. यहां से फिल्म की यूनिट त्रियुगीनारायण जाती थी, जहां पर फिल्म के लिए सुशांत सिंह राजपूत का घर बनाया गया था. यहां से फिल्म यूनिट के लोग गौरीकुण्ड और केदारनाथ में शूटिंग के लिए जाते थे. उन्होंने कहा की फिल्म की शूटिंग चोपता में भी की गई थी.