बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़: मंत्री के बिगड़े बोल, कहा- बिहार और हिमाचल से आते हैं आपराधिक प्रवृत्ति के लोग

छत्तीसगढ़ के मंत्री प्रेमसाय सिंह ने विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य से आपराधिक प्रवृत्ति के लोग यहां आकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं.

पटना
पटना

By

Published : Jan 18, 2020, 10:50 PM IST

बिलासपुर/ पटना: राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने विवादास्पद बयान दिया है. एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंत्री पेंड्रा पहुंचे थे.

इस दौरान रायपुर सोमानी फैक्ट्री के मालिक के अपहरण और फिरौती मांगने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बिहार और हिमाचल से आने वाले लोगों को आपराधिक प्रवृत्ति का बता दिया.

'बीजेपी आपराधिक तत्वों को बढ़ावा दे रही है'

दरअसल, उन्होंने जवाब देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित सरकार आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को बढ़ावा दे रही है. बीजेपी का जहां-जहां पर शासन है, वहीं से लोग आ रहे हैं. बीजेपी उन्हें पैसे देकर बढ़ावा दे रही है.

ये भी पढ़ें: 'मानव श्रृंखला के लिए 15 हेलिकॉप्टर, पटना के जलजमाव में ये कहां थे नीतीश बाबू?

'बिहार और हिमाचल से आते हैं आपराधिक प्रवृत्ति के लोग'

उन्होंने कहा कि बिहार और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्य से आपराधिक प्रवृत्ति के लोग यहां आकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details