बिहार

bihar

बिहार में 48 घंटे तक नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, दिन में और चढ़ेगा पारा

By

Published : Oct 14, 2020, 12:38 PM IST

मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा के अनुसार बिहार वासियों को गर्मी से अभी कुछ दिनों तक राहत नहीं मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि आने वाले 2 दिनों तक दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी.

weather department
मौसम विभाग

पटना: बिहार में मानसून अब अपने वापसी की कगार पर है. जिस वजह से प्रदेश में मौसम की स्थिति सुस्त बनी हुई है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम में सुस्ती देखी गई है.

तापमान में गिरावट होनी शुरु
मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि दिन के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी के साथ रात के तापमान में गिरावट होनी शुरु हो चुकी है. मानसून की वापसी का क्षण नजदीक आने ही वाला है जिस की वापसी उत्तर प्रदेश के फैजाबाद, फतेहपुर, राजगढ़ से होते हुए उत्तर पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा है.

मानसून की वापसी
बता दें कि कुछ ही दिनों में बिहार से मानसून की वापसी होने जा रही है. आसमान में बादल कम होने के कारण दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी और रात के तापमान में गिरावट निरंतर जारी है. जिसके प्रभाव से आने वाले 24 से 48 घंटों में बिहार केअधिकांश जिलों का मौसम सुस्त रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details