पटना: राजधानी से सटे ग्रामीण क्षेत्रों के दुल्हिन बाजार प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित प्राथमिकस्वास्थ्य केंद्र में कोविड 19 संक्रमण से बचने के लिए बनाये गए वैक्सीनेशनसेंटर पर जागरूकता की कमी के कारण लोग नहीं पहुंच रहे हैं. जिसके कारण वैक्सीनेशन सेंटर में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी इंतजार में बैठे हैं.
ये भी पढ़ें...दरभंगा में बिना कोविड जांच के ही 'कोरोना निगेटिव' का मिल रहा मैसेज, लोग हो रहे परेशान
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जागरूकता के अभाव में नहीं ले रहे वैक्सीन
बिहार सरकार एक तरफ लोगों की कोरोना से सुरक्षा को लेकर लॉकडाउन 02 लागू कर लोगों को घर में रहने का अपील कर रहा है और सरकारी गाइड लाइन को पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दे रखा है. वहीं, 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को उपलब्ध कराया है, लेकिन जागरूकता के अभाव में लोग डर से वैक्सीन लेने नहीं पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें...बिहार में लॉकडाउन का असर: बेरोजगारी दर में इजाफा, कई क्षेत्रों के लाखों लोग प्रभावित
'कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने के लिए लोगों की भीड़ लगती थी. लोग लाइन में लग कर घण्टों अपनी बारी का इंतजार करते थे. लेकिन ठीक दूसरी डोज में परिस्थिति उल्टा हो गया है. सेंटर पर स्वास्थ्यकर्मी सेकेंड डोज दिलाने वाले का इंतजार कर रहे हैं. हम लोग उनके मोबाइल पर मैसेज कर रहे हैं और मैसेज के बाद कॉल भी कर रहे हैं. लेकिन कोई सेंटर तक नहीं पहुंच रहा है. आज मात्र 10 लोगों का ही वैक्सीनेशन किया गया है. जिसमें मीडिया के दो पति-पत्नी शामिल हैं'.- नरेंद्र कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैनेजर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैनेजर ने बताया कि 18 वर्ष के बाद के युवा तो बिल्कुल वैक्सीनेशन के लिए सेंटर नही पहुंच रहे हैं. सेंटर पर बाहर यानी पटना , दानापुर, खगौल के तरफ से लोग यहां आकर वैक्सीनेशन करा रहे हैं. लेकिन दुल्हिन बाजार प्रखंड के युवा नहीं पहुंच रहे हैं. जिससे बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकना मुश्किल होगा.
कोविड 19 कोरोना वैक्सीनेशन की पहली डोज के अपेक्षा दूसरी डोज दिलाने के लिए लोग सेंटर नहीं पहुंच रहे हैं. जिसके कारण पहली डोज के अपेक्षा 2400 डोज लम्बीत पड़ा हुआ है. स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा सम्बंधित लोगों को मोबाइल पर मैसेज कर दूसरी डोज अबिलम्ब दिलाने का अपील की जा रही है. इसके बाद भी लोग दूसरी डोज वेक्सिनेशन के लिए सेंटर नहीं आ रहे हैं.- अमरजीत कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी
सेंटर पर इतंजार कर रहे स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीनेशन लेने की अपील
स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि लोगों में जागरूकता की कमी है. जिसके कारण अफवाह में आकर सेंटर नहीं पहुंच रहे हैं. लोगों में वैक्सीनेशन से मौत होने का भय और कई तरह की बीमारी होने का भय बना हुआ है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी अमरजीत ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूर वैक्सीनेशन कराएं और लोगों को भी प्रेरित करें, आपकी जिंदगी बहुमूल्य है इसे बचायें, अफवाह पर ध्यान नहीं दें.