बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: हेल्पलाइन नंबर से नहीं मिल रही लोगों को मदद, अधिकारियों का नंबर आउट ऑफ कवरेज - flood in patna

पटना के कंकड़बाग स्थित साई मंदिर के पास तैनात अधिकारियों को जब फोन किया गया तो नंबर स्विच ऑफ आ रहा था. वहीं, सिटी के अनुमंडल अधिकारी का नंबर आउट ऑफ कवरेज एरिया है. अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकार की ओर से जारी किया गया ये नंबर आम लोगों के लिये कितना मददगार साबित हो रहा है.

अधिकारियों का नंबर आउट ऑफ कवरेज

By

Published : Sep 30, 2019, 3:33 PM IST

पटना: लगातार हो रही बारिश से झील में तब्दील हो चुकी राजधानी में जलप्रलय की स्थिति है. सड़कों पर पांच से छह फुट तक पानी जमा हो गया है. बिजली, पानी, दूध और गैस की आपूर्ति ठप होने से हाहाकार जैसी स्थिति है. विपत्ति की इस घड़ी में लोगों की मदद के लिये सरकार ने अधिकारियों का नंबर जारी किया है. हैरानी की बात यह है कि इनमें से अधिकांश नंबर पर कॉल नहीं लगता है.

आफत की इस घड़ी में राज्य सरकार ने लोगों की मदद के लिये हेल्प लाइन नंबर जारी किया था ताकि जरूरत पड़ने पर इनसे मदद ली जा सकें. लेकिन लोगों का कहना है मदद के नाम पर सरकार ने इनके साथ भद्दा मजाक किया है. जितने भी नंबर जारी किये गये हैं उनमें में किसी पर भी बात नहीं हो पाती.

पटना से ईटीवी भारत के संवाददाता की रिपोर्ट

अधिकारियों का नंबर आउट ऑफ कवरेज
शिकायत मिलने के बाद ईटीवी भारत के संवाददाता ने इसकी पड़ताल की. पटना के कंकड़बाग स्थित साई मंदिर के पास तैनात अधिकारियों को जब फोन किया गया तो नंबर स्विच ऑफ आ रहा था. वहीं, सिटी के अनुमंडल अधिकारी का नंबर आउट ऑफ कवरेज एरिया है. अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकार की ओर से जारी किया गया ये नंबर आम लोगों के लिये कितना मददगार साबित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details