बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ऐसे कैसे थमेगा कोरोना? अस्पताल में जांच करवाने वाले उड़ा रहे गाइडलाइन की धज्जियां - पटना में कोरोना टेस्ट

पटना के न्यू गार्डिनर हॉस्पिटल में कोरोना की जांच कराने पहुंचे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. लोग अपनी मनमर्जी से काउंटर पर पहुंच जा रहे हैं.

corona test in hospital of patna
corona test in hospital of patna

By

Published : Apr 15, 2021, 5:03 PM IST

पटना: इनकम टैक्स स्थित न्यू गार्डिनर हॉस्पिटल में सुबह से कोविड-19 जांच के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. सैकड़ों की तादाद में महिला-पुरुष जांच कराने को लेकर सुबह से कतार में लगे हैं. लेकिन इस दौरान कोविड-19 जांच के जो दिशा-निर्देश हैं, उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोरोना वायरस को लेकर दूरी बनाए रखने का पाठ भले ही पढ़ाते हैं. लेकिन कोविड-19 के निर्देशों पालन होता नहीं दिख रहा है.

ये भी पढ़ें:पटना: राजस्व एवं भूमि सुधार कार्यालय हुआ बंद, सचिव समेत कई कर्मचारी कोरोना से हैं संक्रमित

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
हॉस्पिटल में सिपाही भी मौजूद हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. काउंटर पर लोग भीड़ लगा रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. इंद्रपुरी की रहने वाली अनु देवी ने बताया कि वह 2 घंटे से लाइन में लगी हैं, उनका टोकन भी कट गया है. इसके बावजूद भी वह कतार में खड़ी हैं. इसका कारण यह है कि लोग अपनी मनमर्जी से काउंटर पर पहुंच जा रहे हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन

"लोग कतार में धक्का देकर काउंटर पर पहुंच जा रहे हैं. ऐसे में लोगों में भी जागरुकता की कमी है. लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. जिस कारण से जांच काउंटर पर काफी भीड़ जुट जा रही है. अपने बारी के लिए लोग एक दूसरे से झगड़ रहे हैं. हालांकि कई महिलाओं ने तो सरकार पर ही सवाल खड़ा कर दिया कि सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे जिन का टोकन कट जाए, उनको बारी-बारी करके बुलाया जाए, लोगों का जांच किया जाए. जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो पाएगा और लोगों को लाइन में ज्यादा देर तक खड़ा भी नहीं होना पड़ेगा"- अनीता मोहन, स्थानीय

ये भी पढ़ें:महाराष्ट्र, पंजाब और केरल से आने वाले यात्री ध्यान दें... बिहार आना है तो RTPCR रिपोर्ट लाना है!

"जगह की कमी होने के कारण लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर पा रहे हैं. पहले तो लोग धूप में ही खड़े हो कर अपनी बारी का इंतजार करते थे. लेकिन दो दिन पहले कपड़े का तंबू ऊपर से लगा दिया गया. जिससे लोगों को धूप से थोड़ी सी राहत है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए"-अंजलि, स्थानीय

देखें रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:कोरोना का कहर: अस्पताल से लेकर श्मशान घाट तक फुल, अंतिम संस्कार के लिए भी घंटों करना पड़ रहा इंतजार
"स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था लचर है. व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. जब टोकन काटा जा रहा है, तो व्यवस्था ठीक होनी चाहिए. लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. जिस कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है और कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार बिहार में वृद्धि हो रही है"- राजेश सिंह, स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details