बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में बने कंटेनमेंट जोन के बाद भी बेधड़क अंदर बाहर आ-जा रहे लोग - कोरोना अपडेट

बिहार में कोरोना विस्फोटक रूप से बढ़ रहा है. ऐसे में एहतियात जरूरी है. लेकिन पटना में बनाए गए कुछ कंटेनमेंट जोन में से कईयों में लोग बैरिकेडिंग की भी परवाह नहीं कर रहे हैं. आसानी से बाहर जा रहे हैं और ड्यूटी करके वापस भी आ रहे हैं. कंटेनमेंट जोन घोषित अपार्टमेंट के गार्ड ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव हुए पांचों लोग होम आइसोलेशन में हैं.

कंटेनमेंट जोन घोषित अपार्टमेंट
कंटेनमेंट जोन घोषित अपार्टमेंट

By

Published : Apr 4, 2021, 8:04 PM IST

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. राजधानी पटना में यह विस्फोटक रूप ले चुका है. पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या प्रदेश भर में सार्वाधिक है. जिस कारण राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, बोरिंग रोड, दीघा, राजीव नगर, गोला रोड जैसे इलाके में एक्टिव मरीजों की संख्या काफी ज्यादा है. इन इलाके में कंटेनमेंट जोन की भी संख्या काफी ज्यादा है. मगर यह कंटेनमेंट जोन सिर्फ नाम के ही हैं. लोग यहां से आसानी से अंदर-बाहर आ-जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने लिए कई फैसले, पढ़ें रिपोर्ट

अपार्टमेंट को घोषित किया कंटेनमेंट जोन
पटना के बोरिंग रोड इलाके के एसके पुरी में एक अपार्टमेंट को जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. यहां बांस बल्ला भी लगाया गया है. इस अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर के एक फ्लैट में एक ही परिवार के 5 लोग संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में यहां कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जहां कहीं भी एक परिवार में 2 से अधिक लोग संक्रमित मिल रहे हैं, वहां जिला प्रशासन की तरफ से माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

दीवार पर चस्पाया जा रहा है पोस्टर
अगर 5 या उससे अधिक संक्रमित मिल रहे हैं, तो वहां बड़े लेवल पर कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. बांस-बल्ला भी गाड़ा जा रहा है. माइक्रो लेवल कंटेनमेंट जोन में सिर्फ दीवाल पर एक पोस्टर चस्पा किया जा रहा है कि यहां कोरोना संक्रमित मरीज हैं.

होम आइसोलेशन में हैं कोरोना पॉजिटिव लोग
कंटेनमेंट जोन घोषित अपार्टमेंट के गार्ड ने जानकारी दी कि जिस परिवार के 5 लोग संक्रमित हैं, उन लोगों का स्वास्थ्य ठीक है. वे होम आइसोलेशन में हैं. उनके परिवार को छोड़कर अपार्टमेंट के सभी फ्लैट के लोग आसानी से अपार्टमेंट के बाहर जरूरी काम से आवागमन कर रहे हैं. ड्यूटी करने वाले लोग अपनी ड्यूटी भी कर रहे हैं. जो लोग कोरोना पॉजिटिव हैं उन्हें उनके रिलेटिव उनके कमरे के बाहर तक सामान पहुंचा दे रहे हैं. रिलेटिव खुद दूध-दही और सब्जी इत्यादि समान घर के बाहर दरवाजे तक रख दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details