पटनाःकोविड महामारी (Covid Pandemic) से कारण दूसरे प्रदेशों से बिहार लौटे मजदूरों (Laborers Returned To Bihar) का एक बार फिर बड़े पैमाने पर पलायन (Migration) शुरू हो गया है. बिहार की अर्थव्यवस्था (Economy Of Bihar) ज्यादातर कृषि पर आधारित है. आपदाओं के दंश (Havoc Of Disaster) के कारण किसान और खेतों में काम करने वाले मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट है. लिहाजा बिहार से बड़े पैमाने पर मजदूर कमाने के लिए दूसरे प्रदेशों का रुख कर रहे हैं.
इसे भी पढे़ंः बक्सर: कोरोना काल में बिहार लौटे मजदूरों की टूट रही आस, बोले- 'रोजगार बिन कैसे चलेगा काम?'
"कोरोना के डर से घर तो लौट गए, लेकिन काम नहीं मिलने के कारण परिवार चलाना मुश्किल हो गया था. मेरे परिवार में सात लोग हैं. खाने-पीने में काफी दिक्कत हो रही थी. तब जाकर अंत में कमाने के लिए हरियाणा जाने का फैसला किया है."-सुशील कुमार, मजदूर
सरकार के दावे हुए धराशायी
कोविड संक्रमण के कारण जब दूसरे राज्यों से बड़े पैमाने पर मजदूर अपने राज्य लौट रहे थे, तब राज्य सरकार ने उन्हें रोजगार मुहैया करवाने का दावा किया था. लेकिन हालात सामान्य होने के बाद मजदूरों का कारवां एक बार फिर रोजगार की तलाश में निकल पड़ा है.