बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू की राह पर तेज प्रताप! लोगों ने कहा - Thanks Tej Bhaiya - covid-19

तेज प्रताप के आवास पर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले छोटे-छोटे बच्चों के साथ ही बड़ों ने भी लालू रसोई में रोजाना उन्हें खाना खिलाने को लेकर उनका तालियों से अभिवादन किया.

patna
patnapatna

By

Published : May 9, 2020, 11:54 AM IST

पटनाः कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में सम्पूर्ण लॉक डाउन लागू है. जिसके बाद से गरीब असहायों के बीच भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. वहीं, इनके लिए सरकार खाने पीने की व्यवस्था कर रही है. लोग भी अपने-अपन स्तर से इन गरीबों की मदद कर रहे हैं.

तेजप्रताप यादव गरीब असहायों को खिलाते हैं खाना
लॉक डाउन के दौरान सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव भी अपने सरकारी आवास पर खाना बनाकर आस पास की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को खाना खिला रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को तेज प्रताप के आवास पर झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले छोटे-छोटे बच्चों के साथ ही बड़ों ने भी लालू रसोई में रोजाना उन्हें खाना खिलाने को लेकर उनका तालियों से अभिवादन किया. साथ ही फूल भेंट करते हुए बच्चे, बुढ़े, जवानों ने तेज प्रताप को इस संकट की घड़ी में मदद करने को लेकर धन्यवाद दिया.

लोगों ने तेजप्रताप का तालियों से किया अभिवादन
इस दौरान तेज प्रताप ने भी गरीबों से लॉक डाउन के बाद भी लालू रसोई को जारी रखने का वादा किया. वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने तेजस्वी यादव पर विरोधियों की ओर से लगातार निशाना साधने को लेकर कहा कि तेजस्वी लॉक डाउन होने की वजह से दिल्ली में ही फंसे रह गए है. हालांकि वह दिल्ली से ही अपना काम कर रहे और यहां बिहार में उन्होंने खुद कमान संभाल रखी है. इसलिए विरोधियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

देखें पूरी रिपोर्ट

तख्तियों पर थैंक्स लिखकर किया धन्यवाद
तेजप्रताप यादव ने बताया कि करीब 40 दिन से लालू की रसोई के तहत हमारी यह पहल होती है कि कोई भी गरीब व्यक्ति जो हमारे आस पास रहता है, वह भूखा ना सोए और आज हमारे इस प्रयास को जनता ने सराहा है. आपको बताते चलें कि तेज प्रताप यादव के आस पास रहने वाले झुग्गी झोपड़ी के लोगों ने तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास पर पहुंचकर उन्हें फूल माला प्रदान की है. इसके साथ ही तख्तियों पर थैंक्स लिखकर तेज प्रताप यादव को धन्यवाद कहां है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details