बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM की अपील पर लोगों ने जलाए दीये, कोरोना से लड़ने के लिए दिया सरकार का साथ - bihta news

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम मोदी देश को एकजुट करने में लगे हैं. पीएम की अपील पर बिहटा के लोगों ने भी रात को अपने घरों में दीया जलाया.

patna
patna

By

Published : Apr 6, 2020, 1:14 PM IST

पटना: पीएम मोदी की अपील के बाद रविवार को बिहटा और आसपास के लोगों ने दीप जलाकर कोरोना से लड़ने में एकजुटता दिखाया. रात 9 बजे लोग अपने घरों में दीया और फ्लैश लाइट जलाकर पीएम मोदी की इस मुहिम के साथ खड़े दिखे.

राजधानी पटना से सटे बिहटा के आसपास क्षेत्रों में लोगों ने पीएम के साथ खड़े दिखें. जहां लोगों ने रात को 9 बजते ही अपने घरों के बाहर दीप, मोमबत्ती, लाइट जलाकर इस महामारी बीमारी में एकजुट होने का संदेश दिया. लोगों ने कहा कि देश में कोरोना ने तबाही मचा दी है. इससे अब जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए हम पीएम मोदी के साथ है.

'पीएम के साथ हैं हम'
वहीं, स्थानीय महिला सन्नो सिन्हा ने बताया कि इस महामारी बीमारी के साथ हम सब लोग पीएम मोदी के साथ हैं और इस बीमारी को देश से खत्म करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार अभी हमारी हित के लिए ही काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details