पटना:मिट्टी की सौंधी खुशबू के साथ घड़े का ठंडा पानी मिले तो ये अमृत के समान लगता है. खास बात ये कि इससे प्यास तो बुझती ही है साथ ही मिट्टी के बर्तन का पानी आपको हेल्दी भी रख सकता है. कुछ बीमारियों से बचना चाहते हैं तो घड़े का पानी जरूर पीएं. बिहार में पारा चढ़ता जा रहा है.गर्मी से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह हथकंडे अपना रहे हैं. पटनावासी फ्रिज की बजाय मिट्टी के घड़े का ठंडा पानी (people like to drink clay pot water instead of freeze) पीना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
पढ़ें- ऐसा मौसम नहीं देखा: बिहार में तपती गर्मी में स्मॉग, पारा 40 डिग्री के पार
मिट्टी के बर्तन से पानी पीने के फायदे: मिट्टी के बर्तन से पानी पीने से लोगों को दो तरह के फायदे मिल रहे हैं. एक तो लोगों को ठंडा पानी मिल रहा है जो शरीर के लिए फायदेमंद है. वहीं दूसरी तरफ बिजली बिल में भी बचत हो रहा है जिस कारण से इस बार मिट्टी के बर्तन की डिमांड भी बढ़ी हुई है. मार्च महीने के आखिरी में गर्मी बढ़ने के साथ आधुनिक देसी घड़े की दुकानें चौक चौराहों पर सज चुकी हैं. इस बढ़ती गर्मी से मिट्टी के बर्तन लोगों के गले को राहत दे रहा है. इस बार गर्मी अच्छी पड़ रही है. इसको लेकर भले ही सभी परेशान हैं लेकिन एक तबका काफी खुश है. दरअसल कुम्हार समाज को उम्मीद है कि इस बार गर्मी में उनका व्यापार अच्छा होगा.
गले की समस्या होगी दूर:घड़े के पानी को पीने से कभी आपको टॉसिंल या जुकाम की समस्या नहीं होगी. इसका पानी गले को नुकसान पहुंचाए बिना ठंडक देगा. जबकि फ्रिज का ठंडा पानी जुकाम से लेकर गले में खिचखिच का कारण बन जाता है. फ्रिज के पानी के सेवन से गले की कोशिकाओं का तापमान अचानक गिर जाता है और इससे शरीर को नकुसान पहुंचता है.
बिजली बिल की बचत:गांधी मैदान स्थित लोदीपुर के रहने वाले सुरेश कुमार का कहना है कि हर साल गर्मी के महीने में घड़ा का पानी पीते हैं. इस बार कुछ पहले ही गर्मी शुरू हो गयी है. जिस कारण से वह घड़ा खरीदकर घर में रखे हुए हैं और पूरा परिवार गर्मी भर घड़े का पानी का ही उपयोग करता है. सुरेश कुमार का मानना है कि घड़ा का पानी पीने से कई तरीके से फायदा मिलता है. गर्मी के दिनों में बिजली बिल भी अधिक आता है जिस कारण से फ्रिज बन्द कर घड़ा का उपयोग कर पानी पीते हैं. बचत के साथ ही स्वास्थ्य के लिए ये कदम फायदेमंद साबित होता है.
पढ़ें- सितम ढा रही गर्मी.. राहत के लिए महंगाई के बावजूद पटना में इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बढ़ी डिमांड