पटना: राजधानी में जब से नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है. सड़क पर गाड़ियों की स्पीड बढ़ गई है. आम लोगों को तो जाम से निजात मिली है. लेकिन पैदल चलने वालों लोगों के लिए परेशानी हो रही है. इस नई ट्रैफिक व्यवस्था सड़क पर कभी भी बड़े हादसे हो सकते हैं.
नई ट्रैफिक नियम से जाम से मिली निजात
बता दें कि पटना के सबसे व्यस्त रहने वाली सड़क बेली रोड के सगुना मोर से डाक बंगला चौराहा तक सारे सिग्नल लाइट को बंद कर दिया गया है. इससे आए दिन सड़क पर जो जाम लगते थे उस से निजात मिल गया. गाड़ियों को रोड क्रॉस करने के लिए पटना ट्रैफिक पुलिस ने नये रूल को लागू किया है. सड़क पर जगह-जगह यू टर्न की व्यवस्था कर दी है. लेकिन आम लोगों को अब सड़क पर चलना और रोड क्रॉस करना काफी चैलेंजिग का काम हो गया है. लोग जान हथेली पर रखकर रोड क्रॉस कर रहे है.
पैदल लोगों के लिए अंडर पास की नहीं है व्यवस्था
हालांकि पटना के कमिश्नर आनंद किशोर ने बताया था कि नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू होने से लोगों को जाम से निजात मिल जायेगा. वहीं, पैदल चलने वाले लोगों को रोड क्रॉस करने के लिए कई जगह अंडर पास की व्यवस्था की जाएगी. विभाग की महत्वपूर्ण बैठक में इस बात पर निर्णय लिया जाएगा. तत्काल लोगों को रोड क्रॉस करने के लिए जगह-जगह पर ट्रैफिक की व्यवस्था की जाएगी. ट्रैफिक पर 20 सेकंड के लिए सिग्नल रेड होगा और ट्रैफिक पुलिस लोगों को रोड क्रॉस करवाने में मदद करेगी. लेकिन अभी तक कोई भी ट्राफिक नहीं लगा है. अब लोगों को रोड क्रॉस करने में भी डर लग रहा है.
जानकारी देते संवाददाता अरविंद राठौर रोड क्रॉस करने में होती है कठिनाई
स्थानीय युवक ने बताया कि रोड क्रॉस करने में काफी परेशानी होती है. तेज रफ्तार से भागती गाड़ियों के बीच जाने में काफी डर लगता है. सड़क पार करने में काफी देर तक रोड के एक छोर पर गाड़ियों के रफ्तार कम होने का इंतजार करते हैं. करीब-करीब 10 से 15 मिनट रोड क्रॉस करने में लग जाता है.