पटना: बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों से लेकर रेल ट्रैक तक में भी पानी भर चुका है. तेज बारिश के कारण सड़कें झील में तब्दील हो गईं हैं. भारी बारिश ने परिवहन व्यवस्था को ठप कर दिया है. सड़क मार्ग और रेल मार्ग भी प्रभावित हुए हैं. आमजनों के साथ-साथ नेताओं के घरों में भी पानी घुस गया है.
कई जगह फंसे हैं लोग
आलम यह है कि लोगों का जीवन नाव के सहारे चल रहा है. बाढ़ की वजह से लोग कई जगह लोग फंसे हुए हैं.
शहर में यातायात ठप
पटना के हर गली, मोहल्ले, सड़कों पर इस कदर पानी भर गया है कि पैदल चलने वाले तो परेशान है हीं वाहनों का भी परिचालन इससे प्रभावित हो रहा है. बारिश के कारण पटना की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. यही कारण है कि शहर में यातायात ठप हो गया है. लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में परेशानी हो रही है.
सवारी गाड़ियों का परिचाल बंद
ऑटो सहित अन्य सवारी गाड़ियों का परिचाल बंद है. हालांकि सिटी बस चल रही है, लेकिन उसकी भी संख्या कम है.
कई ट्रेनों को किया गया रद्द
भारी बारिश के कारण पटना जंक्शन की पटरियां भी पानी में पूरी तरह डूब गई हैं. जिसकी वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया, जबकि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किए गए हैं.
बचाव कार्य में जुटी है एनडीआरएफ की टीम
एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. राजेंद्र नगर इलाके में वॉटर लॉगिंग की समस्या सबसे ज्यादा है. इलाके में गड़ियां पूरी तरह डूब गई हैं. लोग घरों में फंसे हुए हैं. तेज बारिश के कारण सड़कें झील में तब्दील हो गईं हैं.