बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निगम का ई-पोर्टल बना शोभा की वस्तु, जनता को नहीं है दिलचस्पी - e portal of patna nagar nigam

पटना नगर निगम ने हैदराबाद की एजेंसी आईडीएसआई इंटरनेशनल के साथ मिलकर ऑटो मैप नामक पोर्टल का निर्माण किया. जिसमें कहा गया था कि ई-गवर्नेंस के तहत निगम की ओर से ऑनलाइन नक्शा पास करने की सुविधा आरंभ की गई है.

पटना नगर निगम
पटना नगर निगम

By

Published : Jan 9, 2020, 5:58 PM IST

पटना: अन्य शहरों को देखकर पटना नगर निगम में ऑनलाइन नक्शा पास करने के लिए पोर्टल का गठन किया था. जिसकी मदद से लोग ऑनलाइन नक्शा पास करा सकते हैं. लेकिन, पटना वासी इसमें इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं.

हर्षिता चौहान ,पीआरओ

दरअसल, पटना नगर निगम ने हैदराबाद की एजेंसी आईडीएसआई इंटरनेशनल के साथ मिलकर ऑटो मैप नामक पोर्टल का निर्माण किया. जिसमें कहा गया था कि ई-गवर्नेंस के तहत निगम की ओर से ऑनलाइन नक्शा पास करने की सुविधा आरंभ की गई है, जो पूरी तरह यूजर्स फ्रेंडली है. ऑटो मैप के की मदद से नगर निगम की ओर से महज 3 सप्ताह में नक्शा पास करने का बात बताई गई थी. लेकिन, इसके निर्माण हुए लगभग 9 महीने हो गए हैं. लेकिन, अभी तक ऑटोमैप से महज 4 बिल्डिंग का नक्शा पास हुआ है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मास्टर प्लान के तहत हो रहा काम
वहीं, 87 एप्लीकेशन ऐसे आए हैं, जिसमें 83 केस अभी पेंडिंग में हैं. निगम का दावा था कि 2031 के मास्टर प्लान के अनुसार सॉफ्टवेयर को तैयार किया गया है. इसमें फीस कैलकुलेटर आवेदन को जरूरी कागजात की सूची, भवन परमिट गाइडलाइन जैसी सुविधा दी गई है. लेकिन, पटना वासी इसमें इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं. इस सॉफ्टवेयर में अपार्टमेंट और कमर्शियल के लिए अलग तो निजी भवनों के लिए अलग सॉफ्टवेयर था. निगम का दावा था कि लोगों को काफी आसानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details