बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिक्षक को जूते-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया, जानिए क्या है वजह - teacher was garlanded with slippers In Chaibasa

चाईबासा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बचमगुटु के प्रधान शिक्षक रमेश चंद्र महतो को ग्रामीणों ने जूते-चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया. शिक्षक पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं.

teacher
teacher

By

Published : Aug 11, 2021, 7:27 PM IST

चाईबासा:झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बचमगुटु के प्रधान शिक्षक रमेश चंद्र महतो को ग्रामीणों ने जूते-चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया है. प्रधान शिक्षक पर यह आरोप है कि वह स्कूल की ही एक पारा शिक्षिका की नियुक्ति को अवैध बताकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. इसके साथ ही शिक्षिका को शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने की धमकी देते थे.

ये भी पढ़ें- 'खेमे में बंटी JDU' में कौन कितना ताकतवर: RCP सिंह के लिए ललन सिंह से भी बड़े वेलकम की तैयारी

प्रताड़ित पारा शिक्षिका का कहना है कि प्रधान शिक्षक रमेश चन्द्र महतो उनकी नियुक्ति पर सवाल खड़ा करके धमकी देते है. जबकि 2003 में शिक्षिका की नियुक्त बतौर पारा शिक्षक के पद पर हुई थी. रमेश चंद्र महतो का 2005 उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पदस्थापन हुआ है. 2020 में जब वे विद्यालय के प्रधान शिक्षक बने उसके बाद से वह तरह-तरह से शिक्षिका को प्रताड़ित करते रहते हैं. इसको लेकर कई बार कहासुनी भी हुई.

देखें वीडियो.

आरोप है कि प्रधान शिक्षक उन्हें गलत नजर से देखते हैं. बार-बार धमकी देते हैं. शिक्षिका का नियुक्ति प्रमाण पत्र भी प्रधान शिक्षक अपने पास ही रखे हुए हैं. प्रधान शिक्षक ने पारा शिक्षिका से 50 हजार रुपये की मांग भी की थी. उसे शारीरिक प्रताड़ना का धमकी देता था. मंगलवार को शिक्षिका के विरोध करने पर हाथापाई भी की थी.

ये भी पढ़ें- एक के बाद एक मिल रहे झटके से चिराग परेशान, 14 तारीख को पटना में होने वाली बैठक स्थगित

उत्क्रमित मध्य विद्यालय बच्चोमगुटु के अध्यक्ष सुरेश चंद्र दास ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य रमेश चंद्र महतो अक्सर स्कूल में देर रात को लड़कियों को लेकर आते हैं. पूछताछ करने पर वे रिश्तेदार होने की बात कहा करते थे. ऑब्जेक्शन करने पर स्कूल के काम का हवाला दिया करते थे. ऐसा कई बार हो चुका है. प्रधान शिक्षक रमेश चंद्र महतो ने बताया कि उनके ऊपर जो आरोप है वह गलत है. शिक्षिका का प्राइमरी स्कूल में अप्वॉइंटमेंट हुआ था और प्राइमरी वाला पेमेंट मिलता था. शिक्षिका पर विभागीय कार्रवाई भी हुई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details