पटना:राजधानी में डेंगू के बाद अब स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है. रुबन हॉस्पिटल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित महिला को एडमिट कराया गया है. महिला में H1N1 इन्फ्लूएंजा वायरस (H1N1 influenza virus) की पुष्टि हुई है, फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. यह काफी संक्रामक और घातक रोग है लेकिन अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि महिला अब खतरे की स्थिति से बाहर है. अस्पताल की प्रबंध निदेशक डॉ सत्यजीत सिंह ने इसकी पुष्टि की है और उन्होंने बताया कि पटना की रहने वाली महिला को तेज बुखार के कारण भर्ती कराया गया था.
पढ़ें-पटना में डेंगू के मरीजों की बढ़ती जा रही है संख्या, बीते 3 दिनों में मिले 50 से अधिक संक्रमित
मुंबई और उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू: राजधानी पटना कोरोना और डेंगू के बाद अब स्वाइन फ्लू के भी चपेट में आ गया है. स्वाइन फ्लू की पीड़ित महिला का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिला है. लेकिन इन दिनों मुंबई और उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू के कुछ मामले सामने आ रहे हैं और अब इसका असर पटना में भी देखने को मिल रहा है.
"H1N1 वायरस वायु और संक्रमित वस्तुओं के छूने से फैलता है, इसलिए भीड़-भाड़ वाली जगह में सावधानी बरतें. खांसी सर्दी के रोगियों द्वारा इस्तेमाल कपड़ों का प्रयोग नहीं करें और तेज बुखार होने पर 48 घंटे के अंदर जांच जरूर कराएं. बचाव के लिए जो कुछ कोरोना में नियम पालन किए जाते थे जैसे चेहरे पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हाइजीन का विशेष ख्याल रखें."-सत्यजीत सिंह, प्रबंध निदेशक, रुबान अस्पताल
डेंगू और कोरोना का कहर: बता दें कि राजधानी पटना में प्रतिदिन 30 से 50 की संख्या में कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं, वहीं 20 से 30 की संख्या में प्रतिदिन डेंगू के नए मरीज मिल रहे हैं. अब स्वाइन फ्लू के मामले मिलने से लोगों में कई प्रकार की महामारी फैलने का डर बन रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि घर के आसपास साफ सफाई रखें इधर-उधर का खाना नहीं खाएं और बुखार 24 घंटे के अंदर ठीक नहीं होता है तो डॉक्टर से संपर्क करें.
पढ़ें-पटना में डेंगू मच्छरों का प्रकोप, नगर निगम ने चलाया विशेष फागिंग अभियान