पटना :बिहार ऑटो ड्राइवर एसोसिएशन के अंतर्गत करीब 10 हजार ऑटो चालक हैं. इन चालकों को लॉकडाउन की वजह से काफी परेशानियां हो रही है. ईटीवी भारत ने कल काफी प्रमुखता से खबर चलाई थी कि लॉकडाउन में ऑटो चालकों को कितनी परेशानियां हो रही है और सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है. मदद नहीं कर रही है.
हाथों को हमेशा करें सेनेटाइज
ईटीवी भारत पर खबर चलाने के बाद रविवार को पटना के अनिसाबाद स्थित ऑटो स्टैंड में कुछ समाजसेवी लोग पहुंचे और ऑटो चालकों के बीच राशन का वितरण किया. राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया और सभी को सोशल डिस्टेंस बनाने के प्रति जागरूक भी किया गया. साथ ही उनके बीच मास्क का वितरण किया गया और उन्हें बताया कि मास्क का उपयोग करें और अपने हाथों को हमेशा सेनेटाइज करें.