बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बैंकों का काम जल्द निपटा लीजिए, नहीं तो उठानी पड़ेगी परेशानी - बैंक के कर्मचारियों ने वापस लिया हड़ताल

केंद्र सरकार ने कई बैंकों को मर्ज कर दिया है. जिसको लेकर बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों में काफी नाराजगी थी. जिसके बाद इन लोगों ने अपनी मांगों को लेकर स्ट्राइक पर जाने की घोषणा कर दी थी.

बैंक की स्ट्राइक नहीं होने से लोगों को मिली राहत

By

Published : Sep 24, 2019, 11:36 PM IST

पटनाः जिले में बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने 26 और 27 सितंबर को हड़ताल करने की घोषणा की थी और इसके कारण काफी चर्चा थी कि 26 से लेकर 2 अक्टूबर तक बैंक में काम काज लगभग ठप रहेगा. लेकिन केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत के बाद बैंक अधिकारियों ने हड़ताल वापस ले लिया है.

बैंक के कर्मचारियों ने वापस लिया हड़ताल

दरअसल, अब केंद्र सरकार ने कई बैंकों को मर्ज कर दिया है. जिसको लेकर बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों में काफी नाराजगी थी. जिसके बाद इन लोगों ने अपनी मांगों को लेकर स्ट्राइक पर जाने की घोषणा कर दी थी. बैंक के कर्मचारी लगातार इसको लेकर आंदोलन भी कर रहे थे. लेकिन सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत के बाद बैंक अधिकारियों ने अपना हड़ताल फिलहाल वापस ले लिया है.

बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों की स्ट्राइक नहीं होने से लोगों को मिली राहत

बैंकों में कामकाज ठप होने से लोगों की बढ़ सकती है मुश्किले

दुर्गा पूजा के शुरूआत में ही बैंकों में होने वाले कामकाज ठप होने की जो चर्चा थी. उसमें लोगों की मुश्किल थोड़ी कम होगी. हालांकि 28 से लेकर 2 अक्टूबर तक केवल दो दिन को छोड़ लगातार पांच दिनों तक सामान्य कामकाज बैंक में नहीं होगा और इसके कारण लोगों को जरूर परेशानी झेलनी पड़ेगी.

केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत के बाद बैंक अधिकारियों ने वापस लिया हड़ताल
  • 29 को चौथा शनिवार
  • 30 को रविवार
  • 2 को गांधी जयंती को लेकर बैंक रहेगा बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details