बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बारिश रुकने से राहत, दिनचर्या का सामान खरीदने घर से बाहर निकले लोग

राजधानी में रविवार देर रात से ही बारिश नहीं हुई है. इससे लोगों ने राहत की सांस ली है. लोग अपने घरों से निकलकर बाजार दिनचर्या का सामान खरीदनें जा रहे हैं. लेकिन जिले में जलजमाव की समस्या जस की तस बनी हुई है.

बारिश रुकने से लोगों को राहत

By

Published : Sep 30, 2019, 10:38 AM IST

पटना:राजधानी पटना के लोगों के लिए राहत की बात है. सुबह से बारिश रुकी हुई है. कल देर रात से ही बारिश नहीं हुई है. वहीं, लोग अपने घरों से निकलकर दिनचार्या का समान खरीदने बाजार जा रहे हैं.

कई इलाकों में भरा हुआ है पानी
इस बारिश के रुकने के कारण कुछ लोग ऑफिस भी जा रहे हैं. लेकिन एयर पोर्ट वाले रास्ते में जलजमाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है. सड़कों पर लगभग 3 से 4 फीट पानी जमा है. साथ ही पटना के कई इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है.

बारिश रुकने के बाद घरों से बाहर निकले लोग

बाढ़ जैसी स्थिति के कारण लोगों को काफी परेशानी
राजधानी में हुई भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. घर- दुकान और सड़कों पर पानी जमा होने के कारण लोगों को अपने दैनिक कार्य करने में भी परेशानी हो रही थी. दुकान बंद होने से लोगों को खाने के लाले पड़ने लगे थे. कई इलाकों में बिजली नहीं होने के कारण पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details