बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बदला मौसम का मिजाज, ठंडी हवाओं के साथ हो रही बारिश - बिहार में बारिश से लोगों को मिली राहत

बिहार में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बिहार के लगभग सभी जिलों में बारिश हुई है. वहीं मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने कई क्षेत्रों में मेघ गरजन के साथ बिजली गिरने की संभावनाओं को व्यक्त किया था.

people get relief from rain in bihar
बारिश से लोगों को मिली राहत

By

Published : Sep 22, 2020, 1:38 PM IST

पटना:जिले में मौसम का मिजाज बदलने से गर्मी से बेहाल लोगों को काफी राहत मिली है. बिहार में मानसून फिर से पूरी तरीके से सकरीय हो गया है. बिहार के कई क्षेत्रों में कल देर शाम से ही हल्की तो कहीं भारी वर्षा हो रही है.


बारिश से तापमान में कमी
बिहार में बारिश के कारण लगभग सभी जिलों में तापमान में कमी आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बिहार में अब तक मानसून की बारिश 14% अधिक दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने सोमवार को जानकारी दी थी कि आने वाले 24 घंटों में बिहार के लगभग सभी हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.

बारिश से लोगों को मिली राहत


घरों में रहने की अपील
बिहार के कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली, मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त किया गया है. इसके साथ ही लोगों से यह अपील भी किया गया है कि मेघ गरजन के समय घर में रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details