पटना: राजधानी समेत पूरे बिहार में इन दिनों डेंगू का कहर जारी है. पटना की बात करें तो यहां जलजमाव के बाद डेंगू महामारी का रूप लेता जा रहा है. पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी लैब में रोजाना सैंकड़ों की संख्या में डेंगू के मरीज आ रहे हैं. सोमवार को भी 230 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं.
75 बेड का बनाया गया डेंगू वॉर्ड
बता दें कि लगातार पीएमसीएच में डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसको लेकर पीएमसीएच में 75 बेड का डेंगू वॉर्ड बनाया गया है. शुरूआत में 10 बेड का डेंगू वॉर्ड बनाया गया था. जिसे बढ़ाते हुए अब 75 बेड का डेंगू वॉर्ड बनाया गया है. जहां पर मरीजों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. वहीं पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी लैब के तीन कर्मचारी भी डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं. जिसकी वजह से डेंगू के मरीजों की जांच प्रभावित हो रही है.
पीएमसीएच में रोजाना आ रहे हैं सैंकड़ों मरीज रोजाना आ रहे हैं सैंकड़ों मरीज
पीएमसीएच में डेंगू के रोजाना सैकड़ों मरीज आ रहे हैं. उन सभी मरीजों के सैंपल की जांच के लिए रात दिन कर्मचारी लगे हुए हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग से स्टाफ बढ़ाने की मांग की गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक डेंगू के 2569 मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. जिसमें सबसे अधिक मरीज पटना में मिले हैं.
पीएमसीएच में दी जा रही सभी सुविधा
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया है कि अब तक डेंगू से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. इसके अलावा राज्य में अब तक चिकनगुनिया के 293 मरीज मिले हैं. जिसमें पटना में सबसे अधिक 263 मरीज हैं. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि पीएमसीएच में डेंगू के मरीजों को हर तरह की सुविधा दी जा रही है. वहीं माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी ने कहा कि अबतक 2500 से ज्यादा मरीज डेंगू के आ चुके हैं और लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.