पटना:बिहार में सरकार ने कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन तो लगा दिया, लेकिन सब्जी मंडियों में हालात पहले जैसे ही हैं. रोजाना यहां भारी भीड़ उमड़ रही है. इससे संक्रमण फैलने का खतरा है. इस बार हालात पिछले साल से भी खराब हैं. ऐसे में प्रशासन ने कड़े कदम नहीं उठाए तो परिणाम भयावह हो सकते हैं.
सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ मीठापुर सब्जी मंडीको कोरोना काल में गर्दनीबाग स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है. लेकिन वहां की जो तस्वीर है, वो डरावनी है. यहां मंडी में सब्जियों के साथ कोरोना की भी सजी है. 'कोरोना की मंडी' हम इसलिए कह रहे हैं. क्योंकि यहां पर लोग बेपरवाह ऐसे ही घूम रहे हैं, ना दुकानदार के मुंह पर मास्क है और ना ही ग्राहक के मुंह पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां खचाखच भीड़ है. जो सरकार के लिए चिंता का विषय बनने वाला है.
ये भी पढ़ें:सब्जी मंडी शिफ्ट कराने गई पुलिस टीम पर हमला, देंखे वीडियो
राजधानी पटना के चितकोहरा सब्जी मंडी का वही हाल है. यहां भी लोग सब्जी के साथ कोरोना खरीद रहे है, जो कि घातक है. सब्जी मंडी में लोग बिना मास्क के घूम रहे है. ना दुकानदार के मुंह पर मास्क है और ना ही ग्राहक के मुंह पर मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ सब्जी मंडी में कोविड गाइडलाइंस का पालन नहीं
वहीं, कंकड़बाग में सजी सब्जी मंडी में भी काफी भीड़ देखी जा रही है. इस सब्जी मंडी में भी लोग कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं. दुकानदार से लेकर ग्राहक कोई भी संक्रमण को लेकर सचेत नहीं दिख रहे हैं. लगातार पटना में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जो सरकार के साथ समाज के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. लेकिन लोग बेपरवाह होकर ही सामान की खरीदारी कर रहे हैं. इन्हें कोई टोकने वाला भी नहीं है.
सब्जी मंडी में लोगों की भीड़ बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण का खतरा!
बिहार में सरकार की ओर से लॉकडाउन में सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक बाजार और दुकान खोलने की छूट दी गयी है. लेकिन इस दौरान लोगों की जबरदस्त भीड़ जुटती है. इसके कारण संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाता है. इस दौरान कई लोग कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते हुए भी दिखते हैं. बता दें कि, कई जगहों पर लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सख्ती अपनायी गयी है है. साथ ही गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.