पटनाःहोली को लेकर राजधानी पटना के बाजार गुलजार हो गए हैं. लोग त्यौहार के लिए कपड़ों की खरीदारी (People Gathering In Garments Market Regarding Holi) में जुट गए हैं. इस बार रंगों के त्यौहार होली में कपड़ों का बाजार कैसा है, ये जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने खेतान मार्केट पटना (Khetan Market Patna) के मंगला बाजार का जायजा लिया. जहां कोरोना के बाद पाबंदियों के बगैर खुलकर खरीदारी कर रहे लोगों में काफी उत्साह दिखा.
ये भी पढ़ेंःइस बार होली छोड़ निकल पड़े रुपए कमाने, ताकि अगले साल उत्साह के साथ मनाएं पर्व
त्यौहार को लेकर उल्लासः होली को लेकर इस बार लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. भले ही महंगाई हो, लेकिन उसका कोई खास असर त्यौहार के उल्लास पर फिलहाल दिखाई नहीं दे रहा है. बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है. लेकिन दुकानदार उतने खुश नहीं है. ऐसा नहीं है कि लोग महंगाई के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. महंगाई की बात हर जगह हो रही है. इसका एहसास तब हो रहा है, जब कपड़ों का दाम ग्राहक पूछ रहे हैं.
बाजारों में सिर्फ भीड़ःदरअसल होली को लेकर दुकानदार नए-नए डिजाइन के कपड़े का स्टॉक कर चुके हैं. सलवार सूट, साड़ी, कुर्ता पजामा बच्चों के परिधान के नए-नए डिजाइन बाजार में उपलब्ध हैं. लेकिन ग्राहक मोल भाव ज्यादा कर रहे हैं. जिस कारण से दुकानदारी कम चल रही है. दुकानदार से बात करने के बाद यह पता चला कि लोगों के पास पैसे नहीं हैं, पैसे की कमी है. जिस कारण से बाजारों में सिर्फ भीड़ बनी हुई है, लेकिन खरीदारी बहुत कम लोग कर रहे हैं.
'कोविड-19 के बाद पूरी तरीके से पाबंदी हटा दी गई है. बाजारों में रौनक है. लेकिन जितनी बिक्री की उम्मीद दुकानदार इस होली में लगाए हुए थे, वह अभी तक नहीं दिख रही है. लोगों के पास पैसे की कमी है. जिस कारण से बाजारों में सिर्फ भीड़ बनी हुई है'-दुकानदार