पटना:प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन महा अभियान (Corona Vaccination Campaign) चल रहा है. कोरोना से निर्णायक जंग जीतने के लिए सभी का वैक्सीनेशन (Vaccination) होना बेहद जरूरी है. ऐसे में कोरोना टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से तीनों वैक्सीनेशन सेंटर 24x7 चलाए जा रहे हैं. ऐसे में अगर बात करें वैक्सीनेशन की इस कांसेप्ट का अच्छा रिस्पांस आ रहा है. लोगों दूर दराज से इन तीनों सेंटर पर टीका लेने के लिए पहुंच रहे है. ऐसे में शनिवार की देर रात तक लोगों की लंबी कतारें लगी रही.
यह भी पढ़ें -मिसाल! 100 फीसदी वैक्सीनेशन करने वाला पहला प्रखंड बना बनकटवा, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई
टीकाकरण का कार्यक्रम 24x7
बात दें कि इन तीनों टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों की संख्या इसलिए भी ज्यादा रह रही है, क्योंकि बीते दिनों जब जिले में वैक्सीन की किल्लत थी. तब भी इन केंद्रों पर वैक्सीनेशन सुचारू रूप से 24 घंटे चलते रहे. ऐसे में लोगों के मन में यह भी हो गया है कि कहीं भी वैक्सीन पड़े या ना पड़े यहां जरूर पड़ेगा. ऐसे में दूर दराज से लोग भी यहां वैक्सीन लेने पहुंच रहे हैं. बताते चले कि 24 घंटे में तीनों सेंटर को मिलाकर 5000 से अधिक वैक्सीनेशन हो रहे हैं. शनिवार और रविवार के दिन 1-1 वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2000 के पार रह रहा है.
टीकाकरण केंद्र पर सुविधा
पटना के होटल पाटलिपुत्र अशोका में शनिवार की रात 8 बजे वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे राहुल ने बताया कि वह प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले युवक हैं और रात में ही उन्हें समय मिल पाता है. ऐसे में आज वह समय निकालकर मीठापुर से यहां वैक्सीन लगवाने पहुंचे हुए हैं. यह व्यवस्था बहुत अच्छा है. यहां वैक्सीन लगवाने और उसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की सुविधा प्रदेश के सभी जिलों में होने चाहिए.
वैक्सीनेशन का कांसेप्ट काफी सफल
होटल पाटलिपुत्र अशोक के वैक्सीनेशन के इंचार्ज मॉनसून मोंटी ने बताया कि 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर का कांसेप्ट काफी सफल रहा है. प्रतिदिन इस वैक्सीनेशन सेंटर से दो हजार के करीब वैक्सीनेशन हो रहे हैं और शनिवार और रविवार के दिन यहां आकर 3000 तक चला जाता है.
"शनिवार को वैक्सीनेशन के लिए अधिकांश लोग इस प्रकार के आते हैं. जिन्हें शक होता है कि वैक्सीन लेने से वह थोड़े समय के लिए अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं. ऐसे में रविवार का समय उन्हें आराम करने के लिए मिल जाएगा. वहीं रविवार के दिन अधिकांश लोग ऐसे आते हैं. जिन्हें उसी दिन सिर्फ छुट्टी मिल पाता है. ऐसे में तीनों 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर काफी सफल है और प्रतिदिन तीनों को मिलाकर 5000 से अधिक वैक्सीनेशन हो रहे हैं."- मॉनसून मोंटी, इंचार्ज, वैक्सीनेशन, होटल पाटलिपुत्र अशोक
मॉनसून मोंटी ने बताया कि शनिवार सुबह 9 बजे से रात के 8 बजे तक 1900 वैक्सीनेशन हो चुके हैं. जिनमें 1200 के करीब लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन लगा है. जबकि 700 ऐसे हैं जिन्हें कोवैक्सीन लगा है. उन्होंने कहा कि चुकी कोवैक्सीन के सेकंड डोज का अंतराल 28 दिन का है. इसलिए दूसरे डोज वाले इस वैक्सीन के ज्यादा रह रहे हैं. जबकि कोविशिल्ड के लिए अंतराल 84 दिन का है इसलिए इसके पहले डोज के लाभार्थी ज्यादा रह रहे हैं.
वैक्सीनेशन के कॉन्सेप्ट पर अन्य राज्यों की पैनी नजर
बताते चलें कि 24x7 वैक्सीनेशन का कॉन्सेप्ट शुरू करने वाला पटना देशभर में अग्रणी रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि अब प्रदेश के इस कॉन्सेप्ट को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और झारखंड की राजधानी रांची में भी इस प्रकार 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर शुरू करने की तैयारी चल रही है. दोनों राज्यों के स्वास्थ्य विभाग प्रदेश के राजधानी पटना में हुई इस पहल पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और इसकी सफलता से उत्साहित भी हैं.