पटनाःबिहार के पटना में सरस मेला (Saras Mela Patna 2022) लगा हुआ है. यह मेला 29 दिसंबर तक रहेगा, जिसमें विभिन्न राज्यों के अलावा बिहार के लगभग सभी जिले के कारोबारी पहुंचे (People Gathered in Saras Mela Patna) हैं. महिला समूह द्वारा स्टॉल लगाकर अपने उत्पाद की प्रदर्शनी के साथ बिक्री की जा रही है. आज रविवार और क्रिसमस दोनों एक साथ होने के कारण सरस मेला में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी और लोग काफी उत्साह मन के साथ मेला में पहुंचकर के जमकर खरीदारी भी करते नजर आए. 10 दिन में 5 करोड़ से ज्यादा सरस मेला की कमाई हो गई है.
यह भी पढ़ेंःबिहार सरस मेला 2022: रंग-विरंगे उत्पादों से सजा गांधी मैदान, कई राज्यों से पहुंचे कारोबारी
सरस मेला में लगाया गया है 489 स्टाल:सरस मेला में 489 स्टाल लगाया गया है जहां पर हस्तशिल्प, पेंटिंग, जूट बैग, कृत्रिम फूल, चीनी मिट्टी की चीज़ें, हाथ से बुने हुए कालीन, फर्नीचर और अचार सहित अन्य चीजें बेची जाती है. भागलपुर के प्रसिद्ध 'कतरनी' चावल, रोहतास जिले के 'सोनाचूर' चावल, बक्सर की सोन पापड़ी और मधुबनी पेंटिंग्स उन कई वस्तुओं में शामिल हैं, जिनकी मेले में काफी मांग है.
उद्यमिता से सशक्तीकरण की थीम पर आधारित है सरस मेला:सरस मेला इस बार उद्यमिता से सशक्तीकरण की थीम पर आधारित है. मेला में हथकरघा हस्तशिल्प कलाओं को लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. जिससे कि जीविका दीदियों को जीविकोपार्जन भी हो सके. यहां पर लोग खरीदारी कर रहे हैं और नए - नए डिजाइनर सामानों को देख कर के काफी खुश नजर आ रहे हैं. रविवार के दिन अक्सर लोग छुट्टी मनाने को लेकर के निकलते हैं और ऐसे में इस बार का रविवार और क्रिसमस एक ही दिन होने के कारण सरस मेला में काफी लोगों की भीड़ रही और लोग मेला में तरह-तरह के व्यंजनों का भी लुत्फ उठाते नजर आए ,साथ ही सरस मेला में बच्चों के खेलने कूदने के लिए भी झूला लगाया गया है. जिसमें बच्चे भी मस्ती करते नजर आए.
सरस मेला में लोगों की उमड़ रही भीड़:अगर कहा जाए तो सरस मेला में राज्य की लोक संस्कृति के साथ गांव की मिठास लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है और इसी का नतीजा है कि दिन-प्रतिदिन सरस मेला में लोगों का भीड़ ज्यादा पहुंच रहा है. सरस मेला में सहारनपुर के लकड़ी के बने टेलीफोन लालटेन के साथ तरह-तरह के समान लोगों को काफी पसंद आ रहा है. बंबू आर्ट से बने सामान लोग अपने गृह सज्जा के लिए ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं.