पटना: दीघा थाना क्षेत्र के दीघा कब्रिस्तान में अवैध निर्माण को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों में झड़प हो गयी. इस दौरान दोनों गुटों ने बीच सड़क पर जमकर रोड़ेबाजी की. साथ ही सड़क जाम कर आगजनी कर हंगामा किया.
इस घटना में दीघा थाना के एक सिपाही का सिर फट गया. जिसे आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया. इस बीच लोगों ने सड़क जाम कर यातायात को बाधित किया. सैकड़ों गाड़िया जाम में फंसी रहीं. घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम समेत एसडीओ सदर ,सिटी एसपी मोके पर पहुंचे और सड़क जाम को हटाया.