पटना: राजीव नगर में रहने वाले लोग कोरोनाको हराने के लिए हुए जागरूक हो गए हैं. इसी बाबत सरकार के गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं. जिसकी वजह से यहां के प्रमुख सड़कों से लेकर चौक-चौराहा पर सन्नाटा पसरा हुआ है. सुबह में सैर करने वाले भी अब नहीं निकलते हैं.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर: कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को गुड और बैड टच की दी गई जानकारी
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
यहां के लोग खरीदारी करने के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिखते हैं. बिहार में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमितों के मामलों में बेतहाशा इजाफा हो रहा है. रोजाना 13 हजार से ज्यादा आंकड़े आ रहे हैं. हालांकि मौत की संख्या में कमी आती दिख रही है. साथ ही रिकवरी प्रतिशत में भी इजाफा हुआ है.
ये भी पढ़ें-हाय रे बिहार! कहीं धूल फांक रही एंबुलेंस, कहीं ठेले पर ढोये जा रहे मरीज
रिकवरी प्रतिशत में इजाफा
रिकवरी प्रतिशत में भी इजाफा हुआ है. आज रिकवरी रेट लगभग 78 हो गया है. कोरोना का चेन तोड़ने के लिये लोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं. तभी इस महामारी पर काबू पाया जा सकता है.