पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर दानापुर और मनेर से एक-एक लोगों ने कराया नामांकन - पटना समाचार
जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर दनापुर और मनेर विधानसभा क्षेत्र से एक-एक उम्मीदवार ने अपनी पर्चा भरा है. वहीं नामांकन करने के लिए दानापुर से तीन एनआर और मनेर से एक नांमाकन के लिए एनआर लिया गया है.
पटना:जिले के दनापुर और मनेर विधानसभा क्षेत्र से एक-एक उम्मीदवार ने अपनी पर्चा निर्वाचन पदाधिकारी के पास भरा है. जिले में नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को दानापुर और मनेर विधानसभा क्षेत्र से एक-एक प्रत्याशी ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.
दानापुर और मनेर से लोगों ने किया नामाकंन
दानापुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ विनोद दूहन के समक्ष राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के प्रत्याशी रघुवीर महतो ने दूसरे प्रति में नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं मनेर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय मोमिन फ्रंट पार्टी से शिव कुमार सिंह ने निवार्ची पदाधिकारी सह डीसीएलआर रवि राकेश के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.