बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सब्सिडी मॉडल' पर बोले एक्सपर्ट- कहीं हो रहा फायदा, तो कहीं होगा घाटा - Delhi elections

रघुवीर मोची ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जो प्रयोग किए हैं, उसके अच्छे नतीजे सामने आए हैं. जरूरतमंदों को सब्सिडी का लाभ मिल रहा है.

पटना
पटना

By

Published : Feb 16, 2020, 12:02 AM IST

Updated : Feb 16, 2020, 12:10 PM IST

पटना: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की जीत के बाद केजरीवाल मॉडल की चर्चा पूरे देश में हो रहा है. इसको लेकर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. कोई सब्सिडी योजना को बेहतर, तो कोई इसे राज्य के लिए नुकसान बता रहा है.

बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने प्रलोभन की राजनीति शुरू की है. इसका अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. सरकार उन पैसों से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सहित कई काम करती है. लेकिन जब सरकार के कोष में पैसे ही नहीं रहेंगे, तो विकास का काम अवरुद्ध तो होता ही है.

पेश है रिपोर्ट

क्या कहते हैं दलित चिंतक
दलित चिंतक रघुवीर मोची ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जो प्रयोग किए हैं, उसके अच्छे नतीजे सामने आए हैं. जरूरतमंदों को सब्सिडी का लाभ मिल रहा है. एक सीमा में बिजली और पानी मुफ्त दी जा रही है, तो लोग इसका इस्तेमाल भी सीमित करेंगे.

रघुवीर मोची, दलित चिंतक

'सरकार अपनाए बीच का रास्ता'
प्रोफेसर नवल किशोर चौधरी ने कहा कि सरकार को मध्यम मार्ग के रास्ते को अपनाना चाहिए. सब्सिडी अगर दिए जाएंगे, तो संभव ये भी है कि धन का प्रवाह अलग दिशा में हो.

Last Updated : Feb 16, 2020, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details