पटना:अंधविश्वास कारण जिले के उमानाथ धाम के पास गंगा में स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. इन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई. इस दौरान पुलिस प्रशासन कहीं नजर नहीं आई.
कोरोना महामारी से छुटकारे के लिए अंधविश्वास में पड़कर लोगों ने गंगा किनारे चढ़ाया गुड़ और चना
उमानाथ धाम में गांगा स्नान करने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की जमकर धज्जियां उड़ाई. वहीं, महिलाओं ने बाताया कि गंगा में स्नान कर घाट पर चना और गुड़ चढ़ाने से गंगा माता खुश हो जाएगी और कोरोना से छुटकारा दिलाएगी.
बता दें कि लोगों का मानना था कि गंगा स्नान करने के बाद घाट पर गुड़ और चना चढ़ाने से कोरोना महामारी समाप्त हो जाएगा. लोग सुरक्षित हो जाएंगे. इसीलिए बड़ी तादात में इन लोगों ने गंगा में स्नान किया और गुड़-चना चढ़ाया. दूरदराज से आने वाली महिलाओं ने बताया कि गांव में ऐसी चर्चाएं फैली हुई है कि गंगा स्नान कर घाट पर गुड़ और चना चढ़ाकर पूजा करने से कोरोना भाग जाएगा.
बाढ़ प्रशासन है लापरवाह
गंगा घाट पर उमड़ी भीड़ के बारे में मंदिर परिसर में मौजूद मुन्ना बाबा ने कहा कि ये जो भीड़ जमा हुई है, वो कोरोना को भगाने के लिए है. क्योंकि दूरदराज से जितने भी लोग यहां आए हुए हैं, सबों का यही कहना है कि गंगा स्नान कर गुड़- चना चढ़ाने से गंगा माता खुश हो जाएगी और कोरोना से छुटकारा दिलाएगी. वहीं, बाढ़ प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है. लोग काफी भीड़ इकट्ठा करके खड़े हैं. इससे कोरोना संक्रमण का खतरा और भी बढ़ रहा है.