पटना : जिले के पालीगंज अनुमंडल नगर बाजार में जलजमाव के कारण हालत नारकीय हो गई है. नगर बाजार के शांति मुहल्ला और पानी टंकी रोड तलाब में तब्दील हो गया है. इस मार्ग पर जगह जगह दो फिट तक पानी भरा हुआ है. इससे इलाके के सैकड़ों परिवार परेशान हैं.
स्थानीय निवासी सुबोध प्रसाद ने बताया कि दो माह से जल जमाव होने के कारण मुहल्ले के लोग परेशान हैं. लेकिन अनुमंडल अधिकारी से लेकर प्रखंड के अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने के बाद भी किसी ने हमारी सुध नहीं ली. वही 21 दिन पहले लोगों ने पाटलिपुत्र सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव का घेराव कर अविलम्ब पानी निकासी कराने का मांग की थी. उन्होंने मौके का जायजा लेकर पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडे को जलजमाव स्थल पर बुलाकर तत्काल पानी निकासी के निर्देश दिए थे. वहीं पथनिर्माण विभाग कार्यपालक अभियंता को भी तत्काल जल निकासी कराने का निर्देश दिया था. लेकिन 21 दिन बीत जाने के बाद भी जलजमाव निकासी तो दूर बीडीओ ने आज तक यहां आकर देखना भी मुनासिब नही समझा.
पटना: 2 महीने के जलजमाव से स्थिति नारकीय, संसद के आश्वासन के बाद भी नहीं हुआ निदान - रामकृपाल यादव
21 दिन पहले लोगों ने पाटलिपुत्र सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव का घेराव कर अविलम्ब पानी निकासी कराने की मांग की थी. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.
patna
'सरकार के अधिकारी हैं बेलगाम'
वहीं पालीगंज के सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश सिंह ने कहा कि सरकार के अधिकारी बेलगाम हो गए है. उन्होंने बताया कि लगभग तीन सप्ताह पहले सांसद रामकृपाल यादव को जलजमाव पीड़ित लोगों ने घेराव कर समस्या से अवगत कराया था. सांसद ने बीडीओ और पथनिर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दो दिनों के अंदर जलजमाव से निजात दिलाने का निर्देश दिया था. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.
Last Updated : Sep 9, 2020, 12:51 AM IST