पटनाःकोरोना संक्रमण के बीच कई जगह लोग बाढ़ की समस्या (Flood In Bihar) भी झेल रहे हैं. प्रकृति की दोहरी मार के कारण लाखों लोग प्रभावित हैं, वहीं हजारों लोग बेघर हो चुके हैं. लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन कर रहे हैं. पटना के गंगा घाटों पर भी लोग डेरा डाले हैं. इस बीच लोगों को भोजन उपलब्ध कराने को लेकर सामुदायिक रसोई की शुरुआत की गई है.
इसे भी पढ़ें- पटना जिले में बाढ़ से भीषण तबाही, आशियाना छोड़ हजारों लोग पलायन को मजबूर
बता दें कि सूबे में बाढ़ के हालात पर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नजर बनाए हुए हैं. वे लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर रहे हैं. सीएम ने बाढ़ पीड़ितों को असुविधा न हो, इसके लिए उन्होंने सामुदायिक किचन शुरू करने का निर्देश दिया था.
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पटना जिलाधिकारी ने तत्काल सारे अनुमंडल पदाधिकारी और अंचलाधिकारियों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवाने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में और उन इलाकों से पलायन करके आए लोगों के लिए समुचित व्यवस्था की जाए जिससे कि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो. वहीं, उन्होंने आवश्यक रूप से बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.