बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जलजमाव की समस्या से लोग परेशान, बांस-बल्ली लगाकर किया प्रदर्शन - पटना समाचार

जिले में नगर परिषद के वार्ड नंबर-8 में जलजमाव के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आक्रोशित लोगों ने नगर परिषद का जमकर विरोध किया.

people faces many problems due to water logging
जलभराव से परेशान हुए लोग

By

Published : Sep 22, 2020, 11:15 AM IST

पटना: जिले के बाढ़ अनुमंडल के नगर परिषद के वार्ड नंबर-8 में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हो गए हैं. इसे लेकर स्थानीय लोगों ने काजीचक ढेलवागोसाईं बाजीतपुर रोड को बांस-बल्ली से बांधकर जाम कर दिया और नगर परिषद का विरोध किया.


कई बार की गई शिकायत
इस दौरान आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार नगर परिषद में शिकायत की गई है. इसके बाद भी अभी तक इस पर कोई सुधार नहीं हुआ है. सड़कों पर नाले का पानी बहता रहता है. इसके कारण सड़क को काफी नुकसान हुआ है.

जलभराव से परेशान हुए लोग


छात्र और मरीज परेशान
जिले के काजीचक ढेलवागोसाई बाजीतपुर होते हुए रोड स्टेशन मार्केट तक जाती है. ढेलवागोसाई में कई कोचिंग संस्थाएं और प्रसिद्ध डॉक्टर का क्लीनिक है. इसके कारण यहां छात्र और मरीजों का आना-जाना लगा रहता है. वहीं बांस-बल्ली बांधकर प्रदर्शन करने से सड़क जाम हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details