बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोगों ने उठाया मैथिली ठाकुर की गायिकी का आनंद, देखें VIDEO - लोकगायिका मैथिली ठाकुर

कम उम्र में अपनी गायिका से लोगों के बीच पहचान बनाने वाली मैथिली ठाकुर ने शनिवार की शाम दिल्ली के तुगलाकाबाद विधानसभा क्षेत्र में अपनी गायिका से समां बांधा.

लोकगायिका मैथिली ठाकुर

By

Published : Nov 25, 2019, 8:27 AM IST

नई दिल्ली/पटना: लोकगायिका मैथिली ठाकुर जो इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर बिहार और पूर्वांचल में काफी चर्चित हैं. उन्होंने तुगलाकाबाद विधानसभा क्षेत्र में अपनी प्रस्तुति दी. लोगों ने मैथिली का गायिकी का जमकर आनंद उठाया. जिसे अब राजनीतिक आईने से देखा जा रहा है.

'आप' विधायक ने करवाया आयोजन
तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक सहीराम पहलवान ने इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया था. ऐसे में मैथिली ठाकुर के इस कार्यक्रम को चुनाव से जोड़कर देखा जाना लाजिमी है. कार्यक्रम में सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद रहे, विशेषकर भारी संख्या में पूर्वांचल के लोग उपस्थित रहे.

मैथिली ठाकुर की गायिकी का आनंद उठाते लोग

ये भी पढ़ेंः EXCLUSIVE : भारतीय हॉकी टीम के दिग्गज खिलाड़ी धनराज पिल्ले के साथ खास बातचीत

राजनीतिक रंग ले रहा मैथिली ठाकुर का प्रोग्राम
बता दें कि अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में आप विधायक सहीराम पहलवान पूर्वांचल के लोगों को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटे हैं. इस प्रोग्राम को भी इसी नजरिए से देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details