बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अहमदाबाद में आयोजित बिहार महोत्सव में लिट्टी-चोखा का आनंद ले रहे लोग

अहमदाबाद के टैगोर हॉल में पूरे धूमधाम से तीन दिवसीय बिहार महोत्सव का आगाज हुआ. इस समारोह में 1 मार्च तक बिहार की संस्कृति को लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार में कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने किया.

बिहार महोत्सव में लिट्टी-चोखा
बिहार महोत्सव में लिट्टी-चोखा

By

Published : Feb 29, 2020, 6:03 AM IST

पटना/अहमदाबाद: अहमदाबाद में तीन दिवसीय बिहार महोत्सव के आयोजन के दौरान लोग बिहार की प्रसिद्ध लिट्टी-चोखा का आनंद भी ले रहे हैं. अहमदाबाद में रहने वाले बिहारी लोग इस महोत्सव में शामिल हो रहे हैं. कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कारीगर रंजन राज के हाथों बना लिट्टी-चोखा खाया था, वही कारीगर बिहार महोत्सव में भी अपने हाथों का जादू बिखेर रहा है.

महोत्सव में पहुंचे स्थानीय ऋषिकेश कुमार सिंह और आर के सिंह ने बताया कि लिट्टी-चोखा का अपना अलग ही जादू है. इसे खाते ही बिहार की याद आ जाती है. दरअसल, अहमदाबाद के टैगोर हॉल में पूरे धूमधाम से तीन दिवसीय बिहार महोत्सव का आगाज हुआ. इस समारोह में 1 मार्च तक बिहार की संस्कृति को लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार में कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने किया.

देखें रिपोर्ट

महोत्सव से दोनों राज्यों के संस्कृति का समन्वय होगा
यहां बिहार के शिल्प और विभिन्न पारंपरिक वस्तुओं को बेचने के लिए स्टॉल लगाए गए हैं. इसके अलावा राज्य से आधिकारिक व्यंजन पेश करने वाले स्टाल भी लगाए गए हैं. इस मौके पर मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि बिहार और गुजरात दोनों समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है. इस महोत्सव के माध्यम से बिहार और गुजरात दोनों राज्यों के कला और संस्कृति का समन्वय होगा.

बाइट दे रहे स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details