भागलपुर: जिले के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसा मतदान केंद्र है, जहां पर मतदाता नहीं पहुंचते हैं, यहां मतदान की संख्या दहाई अंक तक ही सीमित हो जाती है ,जबकि मतदान केंद्र पर सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.
वोटरों की संख्या है 405
कहलगांव शहर स्थित लगीगंज के सामुदायिक भवन बूथ संख्या 145 पर बहुत कम लोग मतदान करने आते हैं. इस मतदान केंद्र पर 405 मतदाता में से दोपहर तक केवल 20 मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पहुंचे थे. यह मतदान केंद्र एनटीपीसी के अधिकारियों के लिए बनाया गया है, बीते लोकसभा में भी इस मतदान केंद्र पर केवल 35 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस मतदान केंद्र में महिला मतदाता 200 हैं, जबकि पुरुष मतदाता 205 हैं.
दूर होने की वजह से नहीं आते हैं लोग
मताधिकार का प्रयोग करने के बाद मतदान केंद्र के मतदाता नितिन कुमार ने कहा कि इस केंद्र को एनटीपीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बनाया गया है. मतदान केंद्र एनटीपीसी के अधिकारी आवासीय परिसर से करीब साढे 4 किलोमीटर की दूरी पर है. इसी वजह से मतदाता मतदान केंद्र पर नहीं पहुंचते हैं .