पटना:कोरोना टीकाकरण के अभियान आज सुबह 11 बजे से शुरू होने जा रहा है. इसे लेकर राज्य और केन्द्र सराकर ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली है. वैक्सीन शुरू होने से पहले लोगों की तमाम आशांकाओं का जबाव डॉक्टर दे रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अगर कोरोना वैक्सीनेशन के बाद किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का साइड इफेक्ट दिखता है या कोई परेशानी महसूस होती है तो चिंता की कोई बात नहीं है. डॉक्टरों का कहना है कि वैक्सीनेशन के बाद सिर दर्द, पेट में दर्द, हल्का बुखार, हाथ में सूजन, स्क्रीन में रेसेज इत्यादि कुछ लक्षण कुछ समय के लिए नजर आ सकते हैं. मगर यह 2 से 3 दिनों में ठीक हो जाएगा और इससे बिल्कुल भी घबराने की बात नहीं है.
यह भी पढ़ें: तैयार हैं हम, सफाईकर्मी रामबाबू को लगेगा पहला टीका
'दिखे ये लक्षण तो न हों परेशान'
- सिर दर्द
- पेट में दर्द
- हल्का बुखार
- हाथ में सूजन
- स्क्रीन में रेसेज
अगर ये लक्षण दिखाई दें तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. एक्सपर्ट बताते हैं कि ऐसी परेशानी 2-3 दिन बाद खुद ही ठीक हो जाएगी.
वैक्सीनेशन के बाद लक्षण दिखना आम बात
न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि भारत में जिन दो वैक्सीन को अनुमति मिली है वह पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि अन्य वैक्सीन के जैसे ही कोरोना वैक्सीन लगने पर लोगों पर लक्षण दिखने को मिल सकते हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जैसे टिटनेस की सूई लेने पर हाथ में सूजन के लक्षण नजर आते हैं या फिर डीपीटीए की डोज देने के बाद लोगों को हल्का बुखार आ जाता है. ठीक उसी प्रकार कोरोना टीका के बाद भी लोगों में लक्षण दिखने को मिल सकते हैं. इसलिए उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है.
यह भी पढ़ें: कानून व्यवस्था पर नीतीश को घिरता देख मैदान में उतरे पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय
वैक्सीनेशन का एडवर्स इफैक्ट शॉट टर्म होता है- डॉक्टर मनोज
डॉ मनोज कुमार ने बताया कि यह सभी एडवर्स इफेक्ट शॉटटर्म के होते हैं. और बिना किसी ट्रीटमेंट के ही ठीक हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन की डोज 2.5 एमएल की लगेगी. और इसके लिए 0.5 एमएण की सिरिंज का इस्तेमाल होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन सदी के लिए वरदान की तरह है. मनोज कुमार ने लोगों से अपील की वह किसी भी प्रकार से पूर्वाग्रह से ग्रसित न हों. सभी लोग वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शामिल हो और देश और दुनिया को कोरोना से मुक्ति की दिशा में सार्थक पहल करें.