बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पीएचईडी विभाग का दावा फेल,पटना में लोगों के लिए पीने का साफ पानी नहीं है उपलब्ध

राजधानी पटना में 670 चापाकल विभिन्न गली-मुहल्लों और सड़कों के किनारे लगे हुए हैं. लेकिन उसकी देखरेख को लेकर विभाग ने जो दावा किया था, वह धरातल पर नजर नहीं आ रहा है. सिर्फ कागजों पर ही अनुशंसा करके खानापूर्ति हो रही है. देखिए ये रिपोर्ट...

raw
raw

By

Published : May 21, 2021, 8:12 AM IST

पटना:पीएचईडी विभाग ने गर्मी के दिनों में जल संकट को देखते हुए जनवरी माह में ही समीक्षा बैठक करके खराब या बंद पड़े चापाकलों को ठीक कराने का आदेश दिया था. दावा किया गया था कि गर्मी से पहले मरम्मत का काम पूरा कर लिया जायेगा

ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी पटना में कई गली-मोहल्लों में सरकार के इस दावे की सच्चाई जानने का प्रयास किया. इस दौरान हमारे संवाददाता ने पाया कि विभाग कागजों पर तो खूब दावे करती है लेकिन हकीकत में कुछ होता दिखता नजर नहीं आ रहा है.

पीएचईडी विभाग के दावे फेल

लंबे समय से खराब पड़े हैं चापाकल
राजधानी पटना के कुर्जी नाला के पास राजापुर पुल, मंदिरी, गोरियामठ के इलाकों में पाया गया कि गर्मी का मौसम शुरू होने के बाद भी खराब चापकलों को सुधारा नहीं जा सका है. हमारे संवाददाता ने कई चापाकलों को खुद चला कर देखा. कई चापाकल खराब पाये गये, पानी नहीं आ रहा था. कुछ चापाकलों से पानी तो आ रहे हैं, वह पीने लायक नहीं है. सरकार का दावा है कि वह पेयजल मुहैया कराने को लेकर प्रतिबद्ध है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है.

ये भी पढ़ें-पानी के लिए हाहाकार: पीने को नहीं मिल रहा पानी, किसान मायूस

अधिकांश चापाकल खराब
अब तक संबंधित अधिकारी द्वारा खराब चापाकलों की मरम्मत को लेकर संज्ञान भी नहीं लिया गया है. पदाधिकारियों का रवैया उदासीन हैं. राजधानी पटना की अगर बात करें तो 670 चापाकल विभिन्न गली, मुहल्लों, सड़कों के किनारे लगे हुए हैं. लेकिन उसकी देखरेख के लिए विभाग ने जो दावा किया था, वह धरातल पर कहीं नहीं दिखा. सिर्फ कागजों पर अनुशंसा करके खानापूर्ति की गयी है. स्थानीय लोगों ने बातचीत में इसके लिए पीएचईडी विभाग की लापरवाही और स्थानीय लोगों की इसके प्रति उदासीन को जिम्मेदार ठहराया.

ये भी पढ़ें-पटना में भारी बारिश से जलमग्न हुआ अस्पताल, मरीजों को हो रही परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details