बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'राष्ट्रीय शब्द जोड़ लेने से जनता राष्ट्रीय नेता नहीं मान लेता'- सुशील मोदी का नीतीश पर तंज - jdu President

Modi taunt on Nitish ललन सिंह के इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद खुद संभाल लिया है. इसके बाद भाजपा के नेता नीतीश पर निशाना साधे हुए हैं. सुशील मोदी ने सवाल उठाये कि वे एक साथ दो बड़े पदों का दायित्व कैसे निभायेंगे. इसके साथ ही 'राष्ट्रीय अध्यक्ष' पद के लेकर तंज कसा. पढ़ें पूरी खबर.

सुशील मोदी
सुशील मोदी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 31, 2023, 7:41 PM IST

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभाल लेने के बाद नीतीश कुमार के पूरे देश में जन जागरण अभियान को लेकर सियासत शुरू हो गई है. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी कारणों से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के एक पद के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं. राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदतर होती जा रही है. पुलिस पर हमले हो रहे हैं. शासन पर बालू-शराब माफिया हावी है. सुशील मोदी ने सवाल उठाये कि वे एक साथ दो बड़े पदों का दायित्व कैसे निभायेंगे.

"नीतीश कुमार ने जब जदयू अध्यक्ष का पद स्वीकार कर राष्ट्रीय राजनीति में जाने का निश्चय पक्का कर लिया है, तब पूरी ताकत से वही काम करें. बिहार के मुख्यमंत्री का पद किसी अन्य को सौंप दें."- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद, भाजपा


झारखंड-हरियाणा में कौन सुनेगा नीतीश कोः सुशील मोदी ने कहा कि यदि वे दोनों पदों पर बने रहते हैं, तो उनके देश-व्यापी दौरे से भाजपा को तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन, बिहार की शासन व्यवस्था और चौपट होगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मात्र 44 विधायकों वाले तीसरे नंबर की एक क्षेत्रीय पार्टी के नेता हैं. बिहार के बाहर न उनका कोई प्रभाव है, न दूसरे राज्य में जदयू का कोई सांसद-विधायक है. उन्होंने कहा कि बनारस में तो रैली स्थगित करनी पड़ी, क्योंकि भीड़ नहीं जुटने का अंदेशा था. झारखंड और हरियाणा में इनको सुनने कौन आएगा. वहां भी शो रद्द करना पड़ सकता है.


नीतीश पर तंजः सुशील मोदी ने पद में राष्ट्रीय शब्द के जुड़े होने पर तंज कसते हुए कहा कि किसी पार्टी के नाम या उसके शीर्ष पद के साथ 'राष्ट्रीय' शब्द जोड़ लेने भर से जनता राष्ट्रीय नेता नहीं मान लेती. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई किसी को भ्रम पालने से रोक तो सकता नहीं. बता दें कि नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details