बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढी प्रखंड कार्यालय में राशन कार्ड बनाने के लिए उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंस का नहीं किया पालन - सोशल डिस्टेंस का नहीं किया पालन

कोरोना वायरस के कहर के बीच मसौढी प्रखंड कार्यालय परिसर में राशन कार्ड बनवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिग की जमकर धज्जियां उड़ाई.

Masaurhi Block Office
Masaurhi Block Office

By

Published : Sep 14, 2020, 10:39 PM IST

पटना: देश सहित बिहार में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना के जंग में सोशल डिस्टेंसिग और मास्क को अहम हथियार माना गया है. सरकार लोगों से कोरोना को लेकर जारी नियमों का पालन करने की अपील कर रही है. लेकिन मसौढी प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को सैकड़ों की संख्या में उमड़ी भीड़ ने प्रशासनिक इंतजाम की पोल खोल कर रख दिया.

दरअसल, मसौढी के सभी पंचायत स्तर पर नया राशन कार्ड बनवाने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. हर पंचायत के लिए एक दिन का समय दिया गया. ऑनलाइन करने के लिए प्रखंड कार्यालय पर सैकडों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड पडा. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिग की जमकर धज्जियां उड़ाई. साथ कई लोग बिना मास्क के नजर आए.

देखें रिपोर्ट.

सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील
कोरोना काल में उमड़ी इस भीड़ के लिए एक तरफ जहा प्रशासन जिम्मेवार है. वहीं इसके लिए दोषी आम आवाम भी है, क्योंकि खुद को सुरक्षित रखना लोगों का अपनी जिम्मेवारी होती है. प्रखंड विकास पदाधिकारी कि माने तो नए राशन कार्ड बनवाने के लिए इतना उग्र होने की जरूरत नहीं है. यह कार्य अभी चलेगा. उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details