बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जलजमाव में तबाह हो गई गृहस्थी, मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया उग्र प्रदर्शन - patna flood

पटना के राजेंद्र नगर के काजीपुर स्लम बस्ती के लोगों ने जलजमाव के बाद हुए नुकसान को लेकर प्रदर्शन किया. लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की.

लोगों का उग्र प्रदर्शन

By

Published : Oct 9, 2019, 8:49 PM IST

पटना: राजधानी के राजेंद्र नगर, काजीपुर इलाके में कई दिनों तक बारिश का पानी जमा था. इसके चलते इलाके के लोगों का काफी नुकसान हुआ है. जलजमाव के बाद हुए नुकसान की भरपाई को लेकर पटना के स्थानीय लोगों ने दिनकर गोलंबर पर विरोध प्रदर्शन कर जाम लगा दिया. वहीं, आगजनी भी की.

संवाददाता नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

बुधवार को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जल निकासी को लेकर इलाके का जायजा लिया. वहीं, दूसरी तरफ लोगों ने जलजमाव के चलते हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की. ईटीवी भारत संवाददाता नीरज त्रिपाठी ने लोगों से बात कर उनके प्रदर्शन के बारे में जाना. लोगों का कहना है कि उनका कीमती सामान बर्बाद हो गया है. हालत ये है कि खाने को लाले पड़े हुए हैं. त्योहार नजदीक है. ऐसे में लोगों की सरकार से मांग है कि उनके नुकसान की भरपाई की जाए.

आगजनी कर किया गया प्रदर्शन

'नहीं मिली सरकारी सुविधाएं'
काजीपुर स्लम बस्ती के लोगों ने आरोप लगाया है कि वोट लेने के समय जनप्रतिनिधि उनके इलाके में आते हैं और इतनी बड़ी विभीषिका के समय उनके इलाके में हालचाल लेने कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा. हालत यह है कि अब इन इलाके में रहने वाले लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details